आंदोलनरत किसानों से वार्ता कर सरकार समस्या का हल निकाले : मायावती

By भाषा | Updated: May 25, 2021 13:53 IST2021-05-25T13:53:49+5:302021-05-25T13:53:49+5:30

Government should solve the problem by talking to agitated farmers: Mayawati | आंदोलनरत किसानों से वार्ता कर सरकार समस्या का हल निकाले : मायावती

आंदोलनरत किसानों से वार्ता कर सरकार समस्या का हल निकाले : मायावती

लखनऊ, 25 मई बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र सरकार को नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों से वार्ता करने की नसीहत दी और उनकी समस्या का हल निकालने की अपील की है।

नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के, बुधवार 26 मई को छह माह पूरे हो रहे हैं।

बसपा प्रमुख ने मंगलवार को अपने ट्वीट में कहा ''तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर देश के किसान कोरोना महामारी के इस अति-विपदा काल में भी लगातार आंदोलित हैं। आन्दोलन के 6 महीने पूरे होने पर कल 26 मई को उनके देशव्यापी ’विरोध दिवस’ को बसपा का समर्थन। केंद्र को भी इनके प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है।''

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा '' देश के किसानों के प्रति केंद्र का रवैया अभी तक अधिकतर टकराव का ही रहने से उत्पन्न गतिरोध के कारण खासकर दिल्ली के पड़ोसी राज्यों आदि में स्थिति तनावपूर्ण है। आन्दोलित किसानों से वार्ता करने और इनकी समस्या का हल निकालने की केन्द्र सरकार से बसपा की पुनः अपील है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government should solve the problem by talking to agitated farmers: Mayawati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे