तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द करे सरकारः अशोक तंवर
By भाषा | Updated: June 5, 2021 16:11 IST2021-06-05T16:11:29+5:302021-06-05T16:11:29+5:30

तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द करे सरकारः अशोक तंवर
जींद (हरियाणा), पांच जून पूर्व सांसद और अपना भारत मोर्चा के संयोजक डॉ. अशोक तंवर ने शनिवार को किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की। उन्होंने कहा कि किसान लंबे समय से आंदोलनरत हैं और हरियाणा में विधायकों, सांसदों व नेताओं का सब जगह घेराव हो रहा है, ऐसा कब तक चलेगा, लोकतंत्र व हरियाणा के लिए यह स्थिति ठीक नहीं।
तंवर ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा 'जब किसान इन कानूनों को मानने के लिए तैयार नहीं है तो सरकार को इन्हें वापस ले लेना चाहिए। मेरी सरकार से अपील है कि वह वार्ता के माध्यम से इस आंदोलन को समाप्त करे। '
पूर्व सांसद ने कोरोना से बचाव के लिए देशवासियों के मुफ्त टीकाकरण और संक्रमितों के मुफ्त उपचार की वकालत की। उन्होंने कहा ''भारतवासी तब बचेंगे जब निशुल्क टीकाकरण और मुफ्त इलाज होगा। जब तक भारत में कोरोना रहेगा तब तक दुनिया में कोरोना खत्म नहीं हो सकता है, क्योंकि आबादी के मामले में भारत दूसरे नंबर हैं।''
तंवर ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा कोरोना से मौतों के आंकड़े को छुपाया जा रहा है ताकि सरकार की विफलता का लोगों को पता न चल सकें। उन्होंने दावा किया कि कोरोना से सरकारी आंकड़े से 10 गुना ज्यादा मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।