देश को बर्बाद कर देगी हवा में चल रही सरकार: कमलनाथ ने कृषि कानूनों पर कहा

By भाषा | Updated: December 10, 2020 10:05 IST2020-12-10T10:05:50+5:302020-12-10T10:05:50+5:30

Government running in the air will ruin the country: Kamal Nath said on agricultural laws | देश को बर्बाद कर देगी हवा में चल रही सरकार: कमलनाथ ने कृषि कानूनों पर कहा

देश को बर्बाद कर देगी हवा में चल रही सरकार: कमलनाथ ने कृषि कानूनों पर कहा

इंदौर, 10 दिसंबर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नये कृषि कानूनों को ‘‘किसानों के शोषण का कानून’’ करार दिया और कहा कि केंद्र सरकार हवा में चल रही है और पूरे देश को बर्बाद कर देगी।

कमलनाथ ने यहां बुधवार देर रात एक विवाह समारोह में हिस्सा लेने के दौरान संवाददाताओं से कहा, "यह सरकार आज हवा में चल रही है और हमारे पूरे देश को बर्बाद कर देगी।"

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राकांपा प्रमुख शरद पवार समेत पांच विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से बुधवार को मुलाकात की और तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने का अनुरोध किया। इस बारे में पूछे गए सवाल पर कमलनाथ ने कहा, "राष्ट्रपति की भूमिका सरकार को सलाह देने की होती है। अब फैसला सरकार को लेना है। सरकार को कृषि क्षेत्र की हकीकत समझनी चाहिए।"

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "हमारे देश की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है और जब तक इस क्षेत्र में आर्थिक मजबूती नहीं होगी, हमारी अर्थव्यवस्था नहीं सुधर सकती है।"

कमलनाथ ने कहा, "आज हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि किसानों के साथ न्याय हो और उन्हें उनकी उपज का सही मूल्य मिले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government running in the air will ruin the country: Kamal Nath said on agricultural laws

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे