महाराष्ट्र में सरकार संचालित विश्वविद्यालय ऑनलाइन करेंगे परीक्षाओं का आयोजन

By भाषा | Updated: April 22, 2021 20:27 IST2021-04-22T20:27:19+5:302021-04-22T20:27:19+5:30

Government-run universities in Maharashtra will conduct examinations online | महाराष्ट्र में सरकार संचालित विश्वविद्यालय ऑनलाइन करेंगे परीक्षाओं का आयोजन

महाराष्ट्र में सरकार संचालित विश्वविद्यालय ऑनलाइन करेंगे परीक्षाओं का आयोजन

मुंबई, 22 अप्रैल महाराष्ट्र के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में सरकार संचालित 13 विश्वविद्यालय स्नातक कक्षाओं के छात्रों के लिए परीक्षाओं का ऑनलाइन आयोजन करेंगे।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह परीक्षा संबंधी कार्य को आवश्यक सेवा श्रेणी में शामिल करने का आग्रह भी सरकार से करेंगे।

सामंत ने कहा, ‘‘राज्य में कोविड-19 के प्रसार की कड़ी को तोड़ने के लिए कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं। इसलिए, हमने स्नातक कक्षाओं के छात्रों के लिए परीक्षाओं का ऑनलाइन आयोजन करने का फैसला किया है।’’

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से विमर्श के बाद यह निर्णय किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government-run universities in Maharashtra will conduct examinations online

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे