सरकार को पिछले तीन महीनों में 28 हजार से अधिक जन शिकायतें मिलीं, 19,694 का निपटारा

By भाषा | Updated: June 4, 2021 23:24 IST2021-06-04T23:24:53+5:302021-06-04T23:24:53+5:30

Government received more than 28 thousand public complaints in last three months, 19,694 disposed | सरकार को पिछले तीन महीनों में 28 हजार से अधिक जन शिकायतें मिलीं, 19,694 का निपटारा

सरकार को पिछले तीन महीनों में 28 हजार से अधिक जन शिकायतें मिलीं, 19,694 का निपटारा

नयी दिल्ली, चार जून केंद्र को इस साल मार्च से दो जून के बीच 28,000 से अधिक जन शिकायतें मिली थी जिनमें से 19,694 का निपटारा कर दिया गया। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है।

कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान शिकायत निवारण की प्रगति की समीक्षा की और इस पर संतोष व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि दूसरी लहर पहले की तुलना में अधिक गंभीर होने के बावजूद, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) शिकायतों का त्वरित निवारण कर चुनौती का सामना करने के लिए आगे बढ़ा है।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, डीएआरपीजी ने शिकायतों का समय पर निपटान सुनिश्चित करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा केन्द्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों के साथ बातचीत की।

बयान के अनुसार महामारी की दूसरी लहर में डीएआरपीजी को 28,005 शिकायतें मिलीं और 19,694 शिकायतों का निपटारा किया गया।

सरकारी अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ पेंशनभोगियों के लिए एक विशेष टीकाकरण शिविर शनिवार को यहां लोक नायक भवन में आयोजित किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government received more than 28 thousand public complaints in last three months, 19,694 disposed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे