‘सीएए’ लागू करने में प्रभावी बदलाव के लिए सुझाव लेने को तैयार है सरकार: केंद्रीय मंत्री आठवले

By भाषा | Published: December 24, 2019 04:11 AM2019-12-24T04:11:28+5:302019-12-24T04:11:28+5:30

अब भारत सरकार ने भी कहा है कि इस संबंध में कहीं से भी, किसी भी सुझाव के बारे में उनको अवगत कराया जा सकता है...।’’ उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी भी एनआरसी और सीएए का समर्थन करती है। लेकिन, अगर कहीं कोई समस्या है तो निश्चित तौर पर भारत सरकार को इस कानून में कुछ चीजों में संशोधित करने के बारे में सोचना चाहिए।

Government ready to take suggestions for effective change in implementation of 'CAA': Union Minister Athawale | ‘सीएए’ लागू करने में प्रभावी बदलाव के लिए सुझाव लेने को तैयार है सरकार: केंद्रीय मंत्री आठवले

‘सीएए’ लागू करने में प्रभावी बदलाव के लिए सुझाव लेने को तैयार है सरकार: केंद्रीय मंत्री आठवले

Highlightsकेंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को कहा कि एनआरसी केवल असम के लिए है, समूचे देश के लिए नहीं।उन्होंने स्पष्ट किया कि इस विवादास्पद मुद्दे (एनआरसी) पर न तो उनकी सरकार ने, ना ही कैबिनेट या संसद ने चर्चा की है । 

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को कहा कि एनआरसी केवल असम के लिए है, समूचे देश के लिए नहीं और उन्होंने संकेत दिया कि अगर दिक्कतें आती हैं तो नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू करने में प्रभावी बदलाव के बारे में सुझावों के लिए सरकार तैयार है। आठवले ने कहा, ‘‘एनआरसी केवल असम के लिए है, यह पूरे भारत के लिए नहीं है।

अब भारत सरकार ने भी कहा है कि इस संबंध में कहीं से भी, किसी भी सुझाव के बारे में उनको अवगत कराया जा सकता है...।’’ उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी भी एनआरसी और सीएए का समर्थन करती है। लेकिन, अगर कहीं कोई समस्या है तो निश्चित तौर पर भारत सरकार को इस कानून में कुछ चीजों में संशोधित करने के बारे में सोचना चाहिए।

राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मुद्दे पर, खासतौर से मुस्लिम समुदाय के लोगों की आशंकाओं को दूर करने की कोशिश करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में एक रैली में कहा था कि उनकी सरकार ने 2014 में पहली बार सत्ता में आने के बाद से कभी इस पर चर्चा नहीं की। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस विवादास्पद मुद्दे (एनआरसी) पर न तो उनकी सरकार ने, ना ही कैबिनेट या संसद ने चर्चा की है । 

Web Title: Government ready to take suggestions for effective change in implementation of 'CAA': Union Minister Athawale

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे