अवकाश खत्म होने के बाद भी खाली पड़े रहे सरकारी कार्यालय

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 12, 2018 11:09 PM2018-11-12T23:09:45+5:302018-11-12T23:09:45+5:30

पांच दिनों का अवकाश मिलने के बाद भी सोमवार को कामकाज के पहले दिन शहर के अनेक सरकारी कार्यालय वीरान नजर आए...

Government offices lying vacant even after the break | अवकाश खत्म होने के बाद भी खाली पड़े रहे सरकारी कार्यालय

अवकाश खत्म होने के बाद भी खाली पड़े रहे सरकारी कार्यालय

लग रहा है कि सरकारी कर्मचारियों का दिवाली उत्सव अभी खत्म नहीं हुआ है. पांच दिनों का अवकाश मिलने के बाद भी सोमवार को कामकाज के पहले दिन शहर के अनेक सरकारी कार्यालय वीरान नजर आए. इसका असर अपने काम के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर लगानेवालों पर दिखा.

आज सोमवार को शहर के विविध सरकारी कार्यालयों की कुर्सियां कर्मचारियों के अभाव में वीरान दिख रही थी. दिवाली उत्सव पर बुधवार से शुक्रवार तक शासकीय कार्यालयों को अवकाश था. इसमें महीने का दूसरा शनिवार और रविवार जुड़ जाने से लगातार पांच दिनों का अवकाश कर्मचारियों को मिल गया. अवकाश खत्म होने के बाद सोमवार को कार्यालयों के खुलने की उम्मीद के साथ नागरिकों और किसानों को भी थी. सोमवार को शासकीय कार्यालय खोले गए. लेकिन कार्यालय से संबंधित अनेक अधिकारी-कर्मचारियों की कुर्सियां खाली पड़ी नजर आर्इं. 

शहर में स्थित जिला परिषद, विभागीय आयुक्तालय, जिलाधिकारी कार्यालय, भूजल सर्वेक्षण, कृषि विभाग, प्रशासनिक इमारत के विविध कार्यालयों में आज अघोषित अवकाश की तरह का वातावरण नजर आ रहा था. पिछले सप्ताह दिवाली उत्सव पर लगातार पांच दिन अवकाश होने से कर्मचारियों ने सोमवार से ही अवकाश का माहौल बना लिया था. 

पांच दिनों के अवकाश के बाद सोमवार को कार्यालयों के खुलने के बाद अनेक कर्मचारी अवकाश पर थे. कुछ अवकाश पर होने जैसा बरताव करते दिखें. कार्यालयों में कर्मचारियों की कमी और पांच दिनों के अवकाश के माहौल में आज अनेक कार्यालयों में कर्मचारी गप्पे हांकने में लगे थे. संबंधित अधिकारी भी इसे अनदेखा करते नजर आएं.

Web Title: Government offices lying vacant even after the break

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे