चुनाव बाद हुई हिंसा प्रभावित बच्चों को एक-एक लाख रुपये की मदद दे पश्चिम बंगाल सरकार : बाल आयोग

By भाषा | Updated: May 27, 2021 22:54 IST2021-05-27T22:54:06+5:302021-05-27T22:54:06+5:30

Government of West Bengal should give Rs one lakh help to violence affected children after elections: Children Commission | चुनाव बाद हुई हिंसा प्रभावित बच्चों को एक-एक लाख रुपये की मदद दे पश्चिम बंगाल सरकार : बाल आयोग

चुनाव बाद हुई हिंसा प्रभावित बच्चों को एक-एक लाख रुपये की मदद दे पश्चिम बंगाल सरकार : बाल आयोग

नयी दिल्ली, 27 मई राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पश्चिम बंगाल प्रशासन से कहा है कि हालिया विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा से प्रभावित हुए हर बच्चे को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाए।

आयोग ने बृहस्पतिवार को कूच बिहार के जिला अधिकारी पवन कादियान को लिखे पत्र में कहा कि आश्रय शिविरों में रह रहे बच्चों में अभी भी भय व्याप्त है।

बाल आयोग ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को राज्य सरकार की तरफ से एक लाख रुपये की मदद दी जाए।

आयोग ने कूच बिहार के पुलिस अधीक्षक एके कन्नन को लिखे एक अन्य पत्र में कहा कि हिंसा के मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए।

उसने कहा की प्राथमिकी की प्रति आयोग के साथ भी साझा किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government of West Bengal should give Rs one lakh help to violence affected children after elections: Children Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे