ओडिशा में सरकार प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों को ’हैप्पीनेस किट’ वितरित करेगी

By भाषा | Updated: February 1, 2021 17:22 IST2021-02-01T17:22:10+5:302021-02-01T17:22:10+5:30

Government of Odisha will distribute 'Happiness Kit' to students to increase immunity | ओडिशा में सरकार प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों को ’हैप्पीनेस किट’ वितरित करेगी

ओडिशा में सरकार प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों को ’हैप्पीनेस किट’ वितरित करेगी

भुवनेश्वर, एक फरवरी ओडिशा में कोविड-19 महामारी स्थिति में सुधार के मद्दनेजनर इस महीने से विद्यालयों के खुलने की संभावना के बीच राज्य सरकार ने विद्यार्थियों में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए उन्हें उपहार में ‘हैप्पीनेस किट’ देने का निर्णय लिया है। इस किट में उन्हें मूंगफली, गुड़ और चने वितरित किए जाएंगे।

एक अधिकारी ने बताया कि फरवरी के पहले सप्ताह में वितरण कार्यक्रम शुरू होना है और शुरुआती चरण में पांच जिले खुर्दा, कटक, पुरी, नयागढ़ और सुंदरगढ़ के विद्यार्थियों को यह किट मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक किट में पोषक खाद्य पदार्थ जैसे कि गेहूं, हल्दी, मूंगफली, गुड़़, चना, दालचीनी, इलायची और बिस्कुट होंगे। इसके अलावा कलम, पेंसिल, नोटपैड, सैनिटरी नैपकिन, टूथपेस्ट, आयोडिन नमक और साबुन जैसे सामान भी होंगे।’’

स्कूल व जन शिक्षा मंत्री एस आर दास ने बताया कि इससे पांच जिलों के 1,916 विद्यालयों के कम से कम 1.83 लाख बच्चों को पहले चरण में फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को बाद में दूसरे जिलों में भी ले जाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government of Odisha will distribute 'Happiness Kit' to students to increase immunity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे