राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सम्मेलन आयोजित करेगी कर्नाटक सरकार, आईएसडीसी

By भाषा | Updated: October 28, 2021 19:59 IST2021-10-28T19:59:00+5:302021-10-28T19:59:00+5:30

Government of Karnataka, ISDC to organize conference on National Education Policy | राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सम्मेलन आयोजित करेगी कर्नाटक सरकार, आईएसडीसी

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सम्मेलन आयोजित करेगी कर्नाटक सरकार, आईएसडीसी

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर ब्रिटेन स्थित अंतरराष्ट्रीय कौशल विकास निगम (आईएसडीसी) और कर्नाटक सरकार 13 नवंबर को राज्य के पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। यह जानकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को दी।

कर्नाटक के उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री अश्वथ नारायण सीएन एक दिवसीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे।

आईएसडीसी, ब्रिटेन के कार्यकारी निदेशक (रणनीति और विकास) टॉम एम. जोसेफ ने कहा, ‘‘भारत एक समृद्ध जनसांख्यिकीय वाला एक युवा राष्ट्र है। पिछले दो दशकों में, देश आईटी और उपभोक्ता आधारित विकास के कारण ज्ञान पर आधारित अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में घोषित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 परियोजना-आधारित शिक्षा, अनुभव संबंधी शिक्षा, सेवा-शिक्षण और व्यावसायिक प्रशिक्षण सहित कौशल विकास के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र को बदलने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ एक बदलाव की ओर ले जा सकती है।’’

जोसेफ ने कहा, ‘‘एनईपी कॉन्क्लेव 2021 राज्य में जीवंत, न्यायसंगत और सशक्त शिक्षा और कौशल विकास के बुनियादी ढांचे को प्राप्त करने की दिशा में एक कदम है। हमें इस पहल का हिस्सा बनने पर गर्व है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government of Karnataka, ISDC to organize conference on National Education Policy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे