भारत सरकार इकलौती सरकार है जिसे पेगासस मामले पर फिक्र नहीं: चिदंबरम

By भाषा | Published: July 26, 2021 12:37 PM2021-07-26T12:37:22+5:302021-07-26T12:37:22+5:30

Government of India is the only government which does not care about Pegasus case: Chidambaram | भारत सरकार इकलौती सरकार है जिसे पेगासस मामले पर फिक्र नहीं: चिदंबरम

भारत सरकार इकलौती सरकार है जिसे पेगासस मामले पर फिक्र नहीं: चिदंबरम

नयी दिल्ली, 26 जुलाई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारत सरकार दुनिया की इकलौती ऐसी सरकार है जिसे पेगासस जासूसी मामले पर कोई फिक्र नहीं है।

पूर्व वित्त मंत्री ने चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने इज़रायल के प्रधानमंत्री बेनेट को फोन किया और फ्रांस में फोन हैक करने के लिए पेगासस स्पाइवेयर के कथित इस्तेमाल के बारे में पूरी जानकारी की मांग की, जिसमें राष्ट्रपति का फोन भी शामिल है। प्रधानमंत्री बेनेट ने अपनी जांच के 'निष्कर्ष' के साथ वापस आने का वादा किया।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘एकमात्र सरकार जिसे कोई फिक्र नहीं है वह भारत सरकार है! क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि सरकार जासूसी के बारे में पूरी तरह से अवगत थी और उसे इज़राइल या एनएसओ समूह से किसी और जानकारी की आवश्यकता नहीं है?’’

पिछले रविवार को, कुछ मीडिया संगठनों के अंतरराष्ट्रीय समूह ने कहा था कि भारत में पेगासस स्पाइवेयर के जरिए 300 से अधिक मोबाइल नंबरों की संभवत: निगरानी की गयी। इसमें दो मंत्री, 40 से अधिक पत्रकारों, तीन विपक्षी नेताओं के अलावा कार्यकर्ताओं के नंबर भी थे। सरकार इस मामले में विपक्ष के सभी आरोपों को खारिज करती रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government of India is the only government which does not care about Pegasus case: Chidambaram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे