छत्तीसगढ़ सरकार ने राम मंदिर ट्रस्ट से दान राशि जुटाने वालों का विवरण मांगा
By भाषा | Updated: January 29, 2021 21:04 IST2021-01-29T21:04:26+5:302021-01-29T21:04:26+5:30

छत्तीसगढ़ सरकार ने राम मंदिर ट्रस्ट से दान राशि जुटाने वालों का विवरण मांगा
रायपुर, 29 जनवरी छत्तीसगढ़ सरकार ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को पत्र लिखकर उन व्यक्तियों और संगठनों का विवरण मांगा है जिन्हें राज्य में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दान राशि एकत्र करने के लिए अधिकृत किया गया है।
यह जानकारी शुक्रवार को एक अधिकारी ने दी।
राज्य सरकार का यह कदम ऐसे समय आया है जब पिछले सप्ताह बिलासुपर में मंदिर निर्माण के लिए फर्जीवाड़े से धन एकत्र करने के आरोप में एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को लिखे पत्र में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कहा है कि संज्ञान में आया है कि कुछ लोग और संगठन राम मंदिर निर्माण के नाम पर फर्जी रसीदों के जरिए धन एकत्र कर रहे हैं।
मुख्य सचिव ने पत्र में आग्रह किया है कि उन व्यक्तियों और संगठनों का विवरण उपलब्ध कराया जाए जिन्हें छत्तीसगढ़ में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दान राशि एकत्र करने के लिए अधिकृत किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।