गुजरात में सरकारी मेडिकल कॉलेज के शिक्षक हड़ताल पर गए

By भाषा | Updated: May 12, 2021 20:30 IST2021-05-12T20:30:53+5:302021-05-12T20:30:53+5:30

Government medical college teachers go on strike in Gujarat | गुजरात में सरकारी मेडिकल कॉलेज के शिक्षक हड़ताल पर गए

गुजरात में सरकारी मेडिकल कॉलेज के शिक्षक हड़ताल पर गए

अहमदाबाद, 12 मई गुजरात में सरकार द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेजों के शिक्षक प्रशासन पर उनकी मांगों को लेकर दिये गए आश्वासन को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को हड़ताल पर चले गए।

गुजरात मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (जीएमटीए) से संबद्ध सैंकड़ों प्राध्यापकों और व्याख्याताओं ने हड़ताल में हिस्सा लिया है।

जीएमटीए के सदस्यों ने वेतन बढ़ोतरी समेत कई मांगों को लेकर पिछले शुक्रवार को हड़ताल शुरू की थी, लेकिन सरकार की ओर से कोई समाधान निकालने का आश्वासन दिये जाने कुछ घंटे बाद हड़ताल वापस ले ली गई थी।

जीएमटीए के अध्यक्ष डॉक्टर रजनीश पटेल ने कहा, ''सात मई को हमने सरकार के प्रतिनिधियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की थी और हम इस बात को लेकर खुश थे कि हमारी मांगे सुनी गईं तथा सरकार का रवैया सकारात्मक था। लेकिन हमें अभी तक लिखित में कोई आश्वासन नहीं मिला है कि सरकार ने हमारी मांगें मान ली हैं। इसलिये हमने नए सिरे से हड़ताल का आह्वान किया है।

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि ''सभी उचित मांगे मान ली गई हैं।''

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ''मुख्यमंत्री के रूप में मैं उनसे हड़ताल वापस लेने का अनुरोध करता हूं क्योंकि यह समय कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिये एकजुट होने का है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government medical college teachers go on strike in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे