किसानों के लिए अच्छी खबर, योगी सरकार बढ़ाएगी आलू का समर्थन मूल्य!

By IANS | Updated: January 8, 2018 11:51 IST2018-01-08T11:49:22+5:302018-01-08T11:51:11+5:30

यूपी कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आलू का समर्थन मूल्य 487 से बढ़ाकर 566 रुपए करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इसे मूंजरी के लिए भेजा जाएगा। 

up government may increase potato support price | किसानों के लिए अच्छी खबर, योगी सरकार बढ़ाएगी आलू का समर्थन मूल्य!

up farmers

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़कों पर आलू फेंके जाने की घटना के बाद अब सरकार ने एक नया फैसला ले लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा था कि जरूरत पड़ी तो सरकार आलू का समर्थन मूल्य बढ़ा सकती है। इसके बाद अब सरकार ने आलू का समर्थन मूल्य 79 रुपए बढ़ा दिया है। 

कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आलू का समर्थन मूल्य 487 से बढ़ाकर 566 रुपए करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इसे मूंजरी के लिए भेजा जाएगा। 

प्रस्ताव के मुताबिक, आलू की खरीद इस बार एक मार्च से ही शुरू हो जाएगी। इसके अलावा स्टैंडर्ड आलू न होने की वजह से इस बार किसानों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। सरकार हर साइज का आलू खरीदेगी। सूत्रों के मुताबिक, पिछले साल सिर्फ स्टैंडर्ड साइज के आलू ही खरीदे गए थे। 

इधर, आलू के मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा है कि सरकार किसानों की आत्महत्या के मामलों को छिपा रही है। आलू खरीदा नहीं गया इसीलिए यह राजधानी की सड़कों पर दिखाई दे रहा है। अब नया आलू आने वाला है, लेकिन इसके लिए भी सरकार की पूरी तैयारी नहीं है। 

Web Title: up government may increase potato support price

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे