बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संकल्प के साथ काम कर रही है सरकार: गहलोत

By भाषा | Updated: October 23, 2021 20:45 IST2021-10-23T20:45:17+5:302021-10-23T20:45:17+5:30

Government is working with determination for better health services: Gehlot | बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संकल्प के साथ काम कर रही है सरकार: गहलोत

बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संकल्प के साथ काम कर रही है सरकार: गहलोत

जयपुर, 23 अक्टूबर राजस्‍थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार आमजन को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्प के साथ काम कर रही है।

उन्होंने कहा, ''हमारा प्रयास है कि राजधानी से लेकर गांव-ढाणी तक लोगों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हों।''

मुख्यमंत्री शनिवार को भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में ओपीडी के दूसरे ब्लॉक के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि गत तीन साल में इस दिशा में एक से बढ़कर एक निर्णय किए गए हैं। इसी का परिणाम है कि देश के दूसरे राज्यों से भी लोग राजस्थान में आकर इलाज करा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा लाभ कमाने के क्षेत्र नहीं हैं। इनका मुख्य उद्देश्य प्राणी मात्र और मानवता की सेवा करना है, लेकिन कई संस्थान इस उद्देश्य को भूलकर लाभ कमाना शुरू कर देते हैं, यह उचित नहीं है।

गहलोत ने कहा कि राजस्थान में गांव-ढाणी तक चिकित्सा बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से राजस्थान के 30 जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित होने जा रहे हैं। इनका काम तेजी से चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government is working with determination for better health services: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे