गरीबों की जेब काटकर अमीरों की तिजोरी भर रही सरकार : अखिलेश यादव

By भाषा | Updated: November 13, 2021 19:51 IST2021-11-13T19:51:49+5:302021-11-13T19:51:49+5:30

Government is filling the coffers of the rich by cutting the pockets of the poor: Akhilesh Yadav | गरीबों की जेब काटकर अमीरों की तिजोरी भर रही सरकार : अखिलेश यादव

गरीबों की जेब काटकर अमीरों की तिजोरी भर रही सरकार : अखिलेश यादव

गोरखपुर/लखनऊ, 13 नवंबर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर प्रहार करते हुए दावा किया कि ''गरीबों की जेब काटकर भाजपा सरकारें अमीरों की तिजोरी भर रही है।''

उत्‍तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान पर निकले यादव ने शनिवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर में समाजवादी विजय रथ यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत करते हुए कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है।

शनिवार को ही भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ योगी सपा प्रमुख के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र आजमगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करने गये थे। उधर, यादव ने तीसरे चरण की यात्रा के लिए गोरखपुर को चुना।

यादव ने भाजपा पर वादाखिलाफी के आरोप के साथ मुख्‍यमंत्री योगी का उपहास उड़ाते हुए कहा,''बाबा मुख्‍यमंत्री युवाओं को इसलिए लैपटॉप नहीं दे रहे हैं, क्योंकि वह खुद इसे चलाना नहीं जानते हैं।''

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ''आजमगढ़ के लोग जानते हैं कि विकास कार्य किसने किया है और गोरखपुर की जनता भाजपा के अहंकार का बुखार उतार देगी।''

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने निषाद समुदाय, नाव चलाने वाले लोगों को भी धोखा दिया है।

गोरखपुर में कोनी चौराहा के पास विजय रथ यात्रा के दौरान भाजपा को बेचू सरकार करार देते हुए यादव ने लोगों से बाबा साहब के संविधान, लोकतंत्र को बचाने और समृद्धि लाने के लिए सपा का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा जा रही है और उसे कोई नहीं रोक सकता क्योंकि उसने (भाजपा ने) लोगों को धोखा दिया और जनता का अपमान किया है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार संस्थान बेच रही है और जब केवल फेकू सरकार थी तो गनीमत थी, लेकिन अब तो बेचू सरकार हो गई है और सभी संस्थानों को बेच रही है। यादव ने दावा किया कि तीन महीने में तेल कंपनियों को 600 गुना का फायदा हुआ, ऐसे में भाजपा को लोगों को बताना चाहिए कि मुनाफा कहां जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा गरीबों की जेब काटकर अमीरों की तिजोरी भर रही है।

सपा मुख्‍यालय से लखनऊ में जारी एक बयान के अनुसार यादव की रथ यात्रा रजही मोड़ से शुरू हुई और जगदीशपुर में उनकी विशाल जनसभा हुई। कुशीनगर के झागा बाजार, रामकोला विधानसभा क्षेत्र के कप्तानगंज बाजार से डीसीएफ चौक पर, खड्डा विधानसभा क्षेत्र के पकरियापार बाजार में भी उनका भव्य स्वागत हुआ और उनकी जनसभाएं हुईं।

यादव ने कहा कि नौजवानों, किसानों, महिलाओं, व्यापारियों, मजदूरों में भाजपा सरकार की नीतियों को लेकर आक्रोश और नाराजगी है और समाजवादी विजय रथ यात्रा प्रदेश में परिवर्तन के लिए निकाली जा रही है।

यादव ने दोहराया, ''प्रदेश में समाजवादी सरकार बनने पर किसानों को सम्मान दिया जाएगा, फसलों का सही मूल्य मिलेगा, नौजवानों को नौकरी दी जाएगी, महिलाओं को पेंशन और सुरक्षा दी जाएगी और सभी वर्गों का सम्मान होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government is filling the coffers of the rich by cutting the pockets of the poor: Akhilesh Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे