राहुल का ट्वीट, सरकार आरटीआई को कमजोर कर रही है ताकि भ्रष्टाचार को मदद दी जाए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 27, 2019 08:10 PM2019-07-27T20:10:59+5:302019-07-27T20:10:59+5:30

ट्वीट कर कहा, '' सरकार आरटीआई को कमजोर कर रही है ताकि भ्रष्टाचार को मदद दी जाए।'' गांधी ने यह भी कहा, ''अजीब बात है कि आमतौर पर शोर मचाने वाली भ्रष्टाचार विरोधी भीड़ अचानक से गायब हो गयी है।''

Government is diluting RTI in order to help the corrupt steal from India. | राहुल का ट्वीट, सरकार आरटीआई को कमजोर कर रही है ताकि भ्रष्टाचार को मदद दी जाए

विपक्ष और कई आरटीआई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार इस संशोधन के जरिये आरटीआई कानून को कमजोर कर रही है।

Highlightsगौरतलब है कि सूचना का अधिकार संशोधन विधेयक को पिछले दिनों संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के भारी विरोध के बीच पारित किया गया।सूचना के अधिकार (आटीआई) कानून में पिछले दिनों संशोधन किए जाने के खिलाफ कांग्रेस की युवा इकाई ने शनिवार को यहां प्रदर्शन किया।

सूचना के अधिकार (आटीआई) कानून में संशोधन से जुड़ा विधेयक पिछले दिनों संसद से पारित होने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार की मदद करने के मकसद से इस कानून को कमजोर किया जा रहा है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, '' सरकार आरटीआई को कमजोर कर रही है ताकि भ्रष्टाचार को मदद दी जाए।'' गांधी ने यह भी कहा, ''अजीब बात है कि आमतौर पर शोर मचाने वाली भ्रष्टाचार विरोधी भीड़ अचानक से गायब हो गयी है।''

गौरतलब है कि सूचना का अधिकार संशोधन विधेयक को पिछले दिनों संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के भारी विरोध के बीच पारित किया गया। विपक्ष और कई आरटीआई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार इस संशोधन के जरिये आरटीआई कानून को कमजोर कर रही है। दूसरी तरफ, सरकार का कहना है कि वह पारदर्शिता, जन भागीदारी और सरलीकरण के लिए प्रतिबद्ध है तथा यह संशोधन भी इसी क्रम में लाया गया है। 

आरटीआई कानून में संशोधन के खिलाफ युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया

सूचना के अधिकार (आटीआई) कानून में पिछले दिनों संशोधन किए जाने के खिलाफ कांग्रेस की युवा इकाई ने शनिवार को यहां प्रदर्शन किया। भारतीय युवा कांग्रेस के प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडे ने बताया कि केंद्र सरकार ने आरटीआई कानून को कमजोर किया है जिसका विरोध करते हुए राष्ट्रीय संगठन और दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे।

इस मौके पर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने आरोप लगाया, ''पिछले पांच वर्षों में भाजपा की सरकार ने सीबीआई, आरबीआई और कई संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया है। अब उसने आरटीआई को कमजोर कर दिया ताकि आम लोगों तक सरकार की कोई सूचना नहीं पहुंच पाए।''

पांडे के मुताबिक युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रायसीना रोड पर रोक लिया और कई को हिरासत में ले लिया गया, हालांकि बाद में इन्हें छोड़ दिया गया। 

 

Web Title: Government is diluting RTI in order to help the corrupt steal from India.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे