राहुल और गांधी परिवार की जासूसी के लिए नियमों में सरकार कर रही है बदलाव

By शीलेष शर्मा | Updated: October 8, 2019 01:12 IST2019-10-08T01:12:22+5:302019-10-08T01:12:22+5:30

कांग्रेस के अन्य प्रवक्ता ब्रजेश कल्लपा ने इसे सीधे-सीधे गांधी परिवार की निगरानी रखने और जासूसी कराने का आरोप लगाया. जबकि भाजपा कांग्रेस के आरोपों का खंडन कर रही है

Government is changing the rules for spying of Rahul and Gandhi family | राहुल और गांधी परिवार की जासूसी के लिए नियमों में सरकार कर रही है बदलाव

राहुल और गांधी परिवार की जासूसी के लिए नियमों में सरकार कर रही है बदलाव

कांग्रेस से पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अचानक विदेश यात्रा को लेकर भाजपा और सरकार में हलचल मची हुई है. उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार इस हलचल के बाद गृह मंत्रालय एसपीजी (सुरक्षा व्यवस्था) के नियमों में भारी फेरबदल करने जा रहा है ताकि गृह मंत्रालय को एसपीजी की सुरक्षा प्राप्त हर उस विशिष्ठ व्यक्ति की यात्रा की संपूर्ण जानकारी हासिल हो सके.

गौरतलब है कि अब तक के एसपीजी नियमों के अनुसार कोई भी विशिष्ठ व्यक्ति जिसे एसपीजी की सुरक्षा प्राप्त है अपने विदेश यात्रा के दौरान पहले गतंव्य तक एसपीजी सुरक्षा गार्डो को साथ लेकर जाने के लिए बाध्य है लेकिन उसके बाद वह सुरक्षा गार्डो को वापस रवाना कर सकता है तथा आगे की यात्रा बिना किसी को जानकारी दिए जारी रख सकता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि अब एसपीजी सुरक्षा गार्ड समूची यात्रा के दौरान एसपीजी प्राप्त व्यक्ति के साथ रहेंगे और उसी के साथ वापस लौटेगें.

कांगे्रेस का आरोप है कि एसपीजी नियमों में गृह मंत्रालय केवल इसलिए बदलाव कर रहा है ताकि राहुल गांधी और उनके परिवार की यात्रा की संपर्क जानकारी हासिल की जा सके. कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार पर नियम में बदलाव के जरिए जासूसी करवाने का आरोप लगाया.

पार्टी के प्रवक्ता  अभिषेक मनु सिंघवी ने टिप्पणी की कि सत्तारुढ़ दल और सरकार को किसी भी व्यक्ति की निजता को ध्यान में रखना चाहिए और उसमें किसी प्रकार के दखल की गुंजाइश नहीं है.कांग्रेस के अन्य प्रवक्ता ब्रजेश कल्लपा ने इसे सीधे-सीधे गांधी परिवार की निगरानी रखने और जासूसी कराने का आरोप लगाया. जबकि भाजपा कांग्रेस के आरोपों का खंडन कर रही है, भाजपा प्रवक्ता टॉम वड्डकन ने कहा कि यह बदलाव विशिष्ट व्यक्ति की सुरक्षा की दृष्टि से किया जा रहा है जासूसी कराने का सरकार की इसके पीछे कोई मंशा नहीं है.

गौरतलब है कि रविवार की रात अचानक राहुल गांधी विस्तारा की फ्लाइट नंबर यूके121 से 8.25 मिनट पर बैंकॉक के लिए रवाना हुए जिसकी कोई भनक किसी को नहीं लग सकी लेकिन बैंकॉक के बाद वे आगे किस स्थान पर गए इसकी जानकारी ना तो सरकार के पास और ना ही किसी अन्य के पास. कयास लगाये जा रहे है कि राहुल कोलंबिया में अपनी मित्र से मिलने के लिए गए है और अगले 3-4 दिनों में स्वदेश लौट आएगें. यह पहला अवसर नहीं है जब राहुल अचानक विदेश यात्रा पर रवाना हुए हो. वे इससे पूर्व भी अनेक देशों के यात्रा पर जा चुके है. राहुल के अलावा सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, दोनों एसपीजी सुरक्षा प्राप्त है.

Web Title: Government is changing the rules for spying of Rahul and Gandhi family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे