सरकार ने ‘सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2022’ के लिए आवेदन आमंत्रित किए
By भाषा | Updated: July 2, 2021 14:57 IST2021-07-02T14:57:36+5:302021-07-02T14:57:36+5:30

सरकार ने ‘सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2022’ के लिए आवेदन आमंत्रित किए
नयी दिल्ली, दो जुलाई केन्द्र सरकार ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए दिए जाने वाले ‘सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2022’ के लिए शु्क्रवार को नामांकन आमंत्रित किए।
पुरस्कारों की घोषणा हर साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर की जाती है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया ‘‘ भारत सरकार आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्टता को लेकर ‘सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार’ 2022 के लिए नामांकन आमंत्रित करती है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त तक जारी रहेगी।’’
किसी संस्था को पुरस्कार मिलने पर प्रमाणपत्र के साथ 51 लाख रुपये नकद दिए जाएंगे, जबकि किसी व्यक्ति को पांच लाख रुपये की नकद राशि दी जाएगी।
एक अन्य ट्वीट में कहा गया है, ‘‘ नामांकित व्यक्ति या संस्था आपदा प्रबंधन के किसी भी क्षेत्र में काम करता हो, जैसे कि (आपदा की) रोकथाम, न्यूनीकरण, तैयारी, बचाव, प्रतिक्रिया, राहत, पुनर्वास, अनुसंधान, नवाचार या पूर्व चेतावनी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।