मोदी सरकार बैंकों को देना चाहती है 80 हजार करोड़ का अनुपूरक अनुदान

By IANS | Published: January 4, 2018 06:41 PM2018-01-04T18:41:49+5:302018-01-04T19:03:07+5:30

वित्त राज्यमंत्री पीपी चौधरी ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए अनुपूक मांग की तीसरी खेप लोकसभा में मंजूरी के लिए पेश की।

Government Has Demanded 80 Crore Supplementary | मोदी सरकार बैंकों को देना चाहती है 80 हजार करोड़ का अनुपूरक अनुदान

मोदी सरकार बैंकों को देना चाहती है 80 हजार करोड़ का अनुपूरक अनुदान

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के रिकैपिटलाइजेशन यानी दोबारा पूंजी निर्माण के मद में सरकार ने गुरुवार को 80 हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च के लिए संसद की अनुमति मांगी। वित्त राज्यमंत्री पी. पी. चौधरी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से वर्ष 2017-18 के लिए अनुपूक मांग की तीसरी खेप लोकसभा में मंजूरी के लिए पेश की। अनुपूरक अनुदान बाद में राज्यसभा में प्रस्तुत किया गया। 

अतिरिक्त खर्च की मांग सार्वजनिक 'बैंकों के रिकैपिटलाइजेशन पर होने वाले अतिरिक्त व्यय की पूर्ति के लिए की गई है, जोकि सरकारी सिक्योरिटीज की इश्यू के माध्यम से किया जाएगा'। आर्थिक विकास की गति तेज करने के मकसद से केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी क्षेत्र के बैंकों को प्रोत्साहन पैकेज प्रदान करने के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपये की रिकैपिटलाइजेशन की योजना को अक्टूबर में मंजूरी प्रदान की थी। 

सरकार ने दिसंबर में वित्त वर्ष 2017-18 के लिए अनुपूक मांग की दूसरी खेप में 66,113 करोड़ रुपये का अनुदान की मांग की थी, जिसमें गरीबों के लिए बिजली कनेक्शन और यूरिया सब्सिडी का भुगतान की स्कीमों पर खर्च शामिल था। 

Web Title: Government Has Demanded 80 Crore Supplementary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे