सरकार ने एचएएल से किया 83 तेजस एलसीए की खरीदारी का सौदा
By भाषा | Updated: February 3, 2021 12:22 IST2021-02-03T12:22:00+5:302021-02-03T12:22:00+5:30

सरकार ने एचएएल से किया 83 तेजस एलसीए की खरीदारी का सौदा
बेंगलुरु, तीन फरवरी सरकार ने 83 तेजस हल्के लड़ाकू विमान खरीदने के लिए हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ बुधवार को 48,000 करोड़ रुपए का सौदा किया।
रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक (अधिग्रहण) वी एल कांत राव ने एचएएल के प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष आर माधवन को यह अनुबंध एयरोइंडिया-2021 के शुभारंभ पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदी में सौंपा। यह देश का अहम रक्षा और एयरोस्पेस शो है।
एचएएल द्वारा निर्मित तेजस एक इंजन वाला, बेहद कुशल बहु उद्देश्यीय सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है।
गौरतलब है कि सुरक्षा पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) ने भारतीय वायुसेना की लड़ाकू क्षमताओं को बढ़ाने के लिए पिछले माह एचएएल से 73 तेजस एमके-1ए तथा 10 एलसीए तेजस एमके-1प्रशिक्षु विमान खरीद की मंजूरी दी थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समिति के अध्यक्ष हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।