दिल्ली में होटल खोलने के लिए मिली सरकार की मंजूरी, अभी बंद रहेंगे जिम

By अनुराग आनंद | Published: August 19, 2020 06:18 PM2020-08-19T18:18:02+5:302020-08-19T18:21:36+5:30

डीडीएमए ने अभी जिम खोलने की इजाजत नहीं दी है। ऐसे में दिल्ली वालों को अभी जिम जाकर व्यायाम करने के लिए कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा। 

Government approval to open hotel in Delhi, gym will remain closed now | दिल्ली में होटल खोलने के लिए मिली सरकार की मंजूरी, अभी बंद रहेंगे जिम

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsदिल्ली सरकार ने कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर आ रहे शिकायतों को दूर करने के लिए लाइव मॉनिटरिंग करने का फैसला किया है।डीडीएमए की बैठक में बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी अनिल बैजल भी मौजूद थे। दिल्ली सरकार ने अभी ट्रायल के तौर पर कुछ जगहों पर साप्ताहिक बाजार को खोलने का फैसला लिया है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। लेकिन, राजधानी दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण के कम मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से लोग घर से निकलकर अपने काम पर जाने लगे हैं। इसी बीच खबर है कि दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथरिटी (डीडीएमए) ने राजधानी दिल्ली में होटल खोलने की मंजूरी दे दी है।

डीडीएमए ने अभी जिम खोलने की इजाजत नहीं दी है। ऐसे में दिल्ली वालों को अभी जिम जाकर व्यायाम करने के लिए कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा। 

इसके अलावा, दिल्ली सरकार ने अभी ट्रायल के तौर पर कुछ जगहों पर साप्ताहिक बाजार को खोलने का फैसला लिया है। बता दें कि डीडीएमए की बैठक में बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी अनिल बैजल भी मौजूद थे। 

दिल्ली में कोरोना मरीजों के इलाज की लाइव मॉनिटरिंग-

बता दें कि दिल्ली सरकार ने कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर आ रहे शिकायतों को दूर करने के लिए लाइव मॉनिटरिंग करने का फैसला किया है। इससे पहले भी अमित शाह अस्पतालों का दिल्ली में निरीक्षण कर चुके हैं। इसके बाद ही अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा हर जगह लगाने के लिए कहा गया था। ॉ

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या हुई 156139

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है। दिल्‍ली में अब तक कोरोना के 156139 केस आ चुके हैं, इसमें से एक लाख 40 हजार 767 लोग रिकवर हो चुके हैं।

महानगर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या1137 है। देश की राजधानी में अब तक 4235 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है। दिल्‍ली में कोरोना का रिकवरी रेट 90.15%, एक्टिव मरीज़ रेट 7.13% और कोरोना डेथ रेट 2.71% है।

Web Title: Government approval to open hotel in Delhi, gym will remain closed now

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे