नई आबकारी नीति को चुनौती देने वाली याचिकाओं के नतीजे के अधीन होगी सरकारी कार्रवाई: न्यायालय

By भाषा | Updated: August 6, 2021 18:41 IST2021-08-06T18:41:11+5:302021-08-06T18:41:11+5:30

Government action will be subject to outcome of petitions challenging new excise policy: Court | नई आबकारी नीति को चुनौती देने वाली याचिकाओं के नतीजे के अधीन होगी सरकारी कार्रवाई: न्यायालय

नई आबकारी नीति को चुनौती देने वाली याचिकाओं के नतीजे के अधीन होगी सरकारी कार्रवाई: न्यायालय

नयी दिल्ली, छह अगस्त दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा अपनी नई आबकारी नीति 2021 के अनुसार की गई कार्रवाई नई व्यवस्था को चुनौती देने वाली याचिकाओं के परिणाम के अधीन होगी।

मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने खुदरा शराब विक्रेताओं के एक समूह ‘रेडीमेड प्लाजा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ और थोक लाइसेंसधारी अनीता चौधरी द्वारा दायर आवेदनों पर रोक लगाने का अंतरिम आदेश पारित करने से इनकार कर दिया। नयी नीति के खिलाफ इनकी याचिकाएं निर्णय के लिए लंबित हैं।

मुख्य न्यायाधीश पटेल ने कहा, ‘‘यह (सरकारी कार्रवाई) रिट याचिका के अधीन होगी।’’ उन्होंने स्पष्ट किया कि आवेदनों पर मुख्य याचिकाओं के साथ सुनवाई की जाएगी।

याचिकाकर्ताओं में से एक के वकील ने अदालत से आदेश में बयान दर्ज करने का आग्रह किया, इस पर न्यायाधीश ने जवाब दिया, “हम देखेंगे। यह हमेशा (अदालत के आदेशों के अधीन) होता है।’’

जहां रेडीमेड प्लाजा ने नई नीति के तहत वित्तीय बोलियां लगाये जाने पर आपत्ति जताई, वहीं चौधरी की शिकायत लाइसेंस देने के लिए आवेदन मांगने वाली सरकारी अधिसूचना के खिलाफ थी।

दिल्ली सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने तर्क दिया कि याचिकाकर्ताओं को नीति के क्रियान्वयन के प्रत्येक चरण पर नए सिरे से रोक लगाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है, जब अदालत ने पहले ही प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था।

नई आबकारी नीति के खिलाफ कई याचिकाएं अदालत में लंबित हैं।

अदालत ने पिछले महीने रेडीमेड प्लाजा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की याचिका पर नई आबकारी नीति पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, जिसमें कहा गया था कि नई व्यवस्था से कुछ बड़े लोगों का एकाधिकार हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government action will be subject to outcome of petitions challenging new excise policy: Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे