Gorakhpur Lok Sabha Seat: जन्मदिन कल, आज 5 मिनट तक फूट-फूट कर रोई काजल निषाद, बोलीं 'मान सम्मान बचा लीजिए'

By धीरज मिश्रा | Updated: May 31, 2024 16:01 IST2024-05-31T16:00:02+5:302024-05-31T16:01:40+5:30

Gorakhpur Lok Sabha Seat: एक जून को काजल निषाद का जन्मदिन है और जन्मदिन से पहले 31 मई को काजल फूट-फूट कर रोने लगी।

gorakhpur lok sabha seat kajal nishad ravi kishan india alliance | Gorakhpur Lok Sabha Seat: जन्मदिन कल, आज 5 मिनट तक फूट-फूट कर रोई काजल निषाद, बोलीं 'मान सम्मान बचा लीजिए'

Photo credit twitter

Highlightsगोरखपुर लोकसभा सीट पर एक जून को होगा मतदान बीजेपी से रवि किशन और सपा की काजल निषाद के बीच मुकाबलाकाजल ने वीडियो शेयर किया, जनता से भावुक अपील

Gorakhpur Lok Sabha Seat: एक जून को काजल निषाद का जन्मदिन है और जन्मदिन से पहले 31 मई को काजल फूट-फूट कर रोने लगी। काजल 5 मिनट तक रोती रहीं। उन्होंने अपने एक्स एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में काजल ने हाथ जोड़े, और भावुक हो गई। वह रोने लगी और गोरखपुर की जनता से खास अपील की।

उन्होंने कहा कि कल जन्मदिन है मेरा, मान सम्मान बचा लीजिए। बताते चले कि काजल निषादगोरखपुर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार हैं और वीडियो के माध्यम से निषाद समाज के लोगों से भारी समर्थन देने की अपील कर रही है। गौर करने वाली बात यह है कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए एक जून को मतदान होगा। इस चरण में उत्तर प्रदेश की चर्चित लोकसभा सीट गोरखपुर भी शामिल है।

इस सीट से भोजपुरी फिल्मों के दिग्गज कलाकार और साल 2019 में बीजेपी की टिकट पर जीत कर आए सांसद रवि किशन को बीजेपी ने दूसरी बार टिकट दिया है। रवि किशन को भरोसा है कि मोदी-योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश ने काफी प्रगति की है। इसलिए दूसरी बार वह इस सीट से जरूर जीतेंगे। रवि किशन के लिए उनकी पत्नी और बेटी ने भी प्रचार किया। रवि का मुकाबला इस बार इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार काजल निषाद से हैं। काजल को गोरखपुर लोकसभा से समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया है।

कौन है काजल निषाद

काजल निषाद ने राजनीति में आने से पहले भोजपुरी फिल्मों में काम किया है, उन्होंने टीवी सीरियल 'लापतागंज' में भी काम किया है। उनकी शादी संजय निषाद से हुई है जो भोजपुरी फिल्मों के निर्माता हैं। सपा में आने से पहले काजल निषाद ने साल 2012 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद साल 2012 में उन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली। 

Web Title: gorakhpur lok sabha seat kajal nishad ravi kishan india alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे