गोरखपुर डीएम बोले- एक बेड के लिए 100 लोग कर रहे थे मरीज के मरने का इंतजार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 23, 2021 17:19 IST2021-05-23T17:19:00+5:302021-05-23T17:19:00+5:30
पांडियन ने कहा कि हालात ऐसे हो गए थे कि हम किसे बेड दें और किसे नहीं यह तय करना मुश्किल था। एक दिन बेड के लिए 100 लोग लाइन में थे और मरीज के मरने का इंतजार कर रहे थे।

अपने संबोधन के दौरान गोरखपुर डीएम भावुक हो गए। (फाइल फोटो)
देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बहुत से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और बहुत से लोग ऐसे थे कि जिन्हें अस्पतालों में बेड के लिए कई चक्कर लगाने पड़े। दूसरी लहर के चरम पर गोरखपुर के डीएम के. विजयेन्द्र पांडियन का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें पांडियन एक शख्स को बेड मांगने पर फटकार लगाते नजर आए थे। अब पांडियन ने कहा है कि एक वक्त ऐसा था जब 100 लोग एक बेड के लिए लाइन में खड़े थे और मरीज के मरने का इंतजार कर रहे थे। गोरखपुर के डीएम के. विजयेन्द्र पांडियन ने गोरखपुर क्लब में नगरनिगम की ओर से आयोजित एक बैठक में यह बात कही।
पांडियन ने कहा कि हालात ऐसे हो गए थे कि हम किसे बेड दें और किसे नहीं यह तय करना मुश्किल था। एक दिन बेड के लिए 100 लोग लाइन में थे और मरीज के मरने का इंतजार कर रहे थे। जब आदमी मरेगा तो वो बेड मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति किसी की भी जिंदगी में देखने को नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने लोगों को चेताया कि इस बीमारी का हमें अगले तीन-चार साल और सामने करना है। यह जल्दी नहीं जाने वाली है। पता नहीं कितनी वेब आने वाली है। उन्होंने कहा कि कई छोटे देश मास्क और तकनीक के जरिये इससे आजाद हो गए हैं।
अपने संबोधन के दौरान पांडियन भावुक हो गए। उन्होंने कोरोना को लेकर कहा कि कहा कि कब तक हम बैठकर लाखें गिनते रहेंगे। कोई परिवार छूटा है इससे। मैं खुद संक्रमित था। मेरा पूरा परिवार प्रभावित हुआ।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जून तक बेड में इतनी वृद्धि की जाएगी कि लोगों के लिए बेड की कोई कमी नहीं रहेगी। साथ ही उन्होंने लापरवाही करने वाले लोगों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि ये लापरवाही कब तक चलेगी। यह वायरस हम लोगों के मेल-जोल से फैलता है। यदि सावधान होते तो वहीं रुक जाता। उन्होंने कहा कि हम लापरवाही क्यों कर रहे हैं। अगली वेब में हम अपने बच्चों को खोएंगे। तब हम मानेंगे।