गोरखपुर से सीएम योगी और भाजपा पर प्रियंका गांधी का वार, दलितों, बुनकरों, ओबीसी, गरीबों, अल्पसंख्यकों और ब्राह्मणों का शोषण, देखें वाीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 31, 2021 15:20 IST2021-10-31T15:18:56+5:302021-10-31T15:20:35+5:30

कांग्रेस चाहती है कि महिलाएं आगे आएं और अपनी लड़ाई खुद लड़ें। प्रियंका गांधी ने कहा कि जो लड़कियां 12वीं पास हैं उन्हें सरकार आने पर स्मार्ट फोन और स्नातक पास करने पर इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी।

Gorakhpur Congress Priyanka Gandhi Vadra Dalits, weavers, OBCs, poor, minorities and Brahmins exploited Yogi Adityanath | गोरखपुर से सीएम योगी और भाजपा पर प्रियंका गांधी का वार, दलितों, बुनकरों, ओबीसी, गरीबों, अल्पसंख्यकों और ब्राह्मणों का शोषण, देखें वाीडियो

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि लखीमपुर खीरी में जिस तरह से किसानों की हत्या की गई।

Highlights2500 रुपये में गेहूं और धान खरीदेंगे और चार सौ रुपये गन्ने का दाम मिलेगा।योगी आदित्यनाथ जी गुरु गोरखनाथ की शिक्षाओं के खिलाफ सरकार चला रहे हैं।कांग्रेस यूपी में 40% टिकट महिलाओं को देने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

गोरखपुरः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गोरखपुर में प्रतिज्ञा यात्रा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा पर हमला बोला। किसानों का पूरा कर्ज माफ करने और 20 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की प्रतिज्ञा दोहराई।

प्रियंका गांधी ने कहा कि दलितों, बुनकरों, ओबीसी, गरीबों, अल्पसंख्यकों और ब्राह्मणों का शोषण किया गया है। योगी आदित्यनाथ जी गुरु गोरखनाथ की शिक्षाओं के खिलाफ सरकार चला रहे हैं। यह सरकार आए दिन लोगों पर हमले कर रही है।

महिलाओं के मुद्दे तभी राजनीति में केंद्रीय जगह पाएंगे, जब ज्यादा से ज्यादा महिलाएं राजनीति में हिस्सा लेंगी। कांग्रेस महिलाओं को उनके अधिकार देने के लिए प्रतिबद्ध है, कांग्रेस यूपी में 40% टिकट महिलाओं को देने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

गोरखपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि लखीमपुर खीरी में जिस तरह से किसानों की हत्या की गई और उनकी दुर्दशा को किसी ने नहीं सुना, यह इस सरकार की वास्तविकता को दर्शाता है। यह दिखाता है कि देश में किसानों की दुर्दशा को कोई सुनने को तैयार नहीं है।

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी प्रतिज्ञाओं के जरिये प्रियंका गांधी ने महिलाओं, किसानों, बेरोजगारों, संविदा कर्मियों और कोरोना की मार से आर्थिक रूप से तबाह हुए परिवारों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की।

प्रियंका ने कहा कांग्रेस चुनाव के दौरान टिकटों में महिलाओं को 40 प्रतिशत हिस्सेदारी देगी और लड़कियों को स्मार्ट फोन और स्कूटी देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों की पूर्ण कर्ज माफी होगी, 2500 रुपये में गेहूं-धान (प्रति क्विंटल) की खरीद होगी और गन्ना किसान अपनी फसल के लिए 400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कीमत पाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘बिजली बिल सबका साफ हाफ, कोरोना काल का बकाया साफ होगा यानी हर व्यक्ति की बिजली का बिल आधा और कोरोना काल का बकाया माफ होगा।’’ उन्होंने कोरोना से प्रभावित परिवारों के लिए कहा, ‘‘ दूर करेंगे कोरोना की आर्थिक मार, परिवार को देंगे 25 हजार।’’ प्रियंका ने 20 लाख लोगों को सरकारी रोजगार देने और संविदा पर कार्य करने वालों को नियमित करने की प्रतिज्ञा ली।

किसानों की बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘किसान त्रस्त है, आपने देखा होगा कि लखीमपुर खीरी में मोदी जी के मंत्री के बेटे ने किस तरह क्रूरता से गाड़ी चढ़ाकर छह किसानों को मार डाला। यह एक ऐसा हादसा है जिससे पूरे देश को समझ में आ रहा है कि यह सरकार किसानों को कितनी अहमियत दे रही है।’’

Web Title: Gorakhpur Congress Priyanka Gandhi Vadra Dalits, weavers, OBCs, poor, minorities and Brahmins exploited Yogi Adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे