गुंडों ने तलवार लहराकर लोगों को किया आतंकित, एक धरा गया, पांच के विरूद्ध मामला दर्ज

By भाषा | Published: June 9, 2021 09:58 PM2021-06-09T21:58:15+5:302021-06-09T21:58:15+5:30

Goons terrorized people by waving swords, one arrested, case registered against five | गुंडों ने तलवार लहराकर लोगों को किया आतंकित, एक धरा गया, पांच के विरूद्ध मामला दर्ज

गुंडों ने तलवार लहराकर लोगों को किया आतंकित, एक धरा गया, पांच के विरूद्ध मामला दर्ज

पुणे, नौ जून महाराष्ट्र में पुणे के कोंधवा में कथित रूप से तलवार लहराकर लोगों खासकर दुकानदारों को आतंकित करने की कोशिश करने को लेकर एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है और उसके पाचं साथियों पर मामला दर्ज किया गया है ।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार एवं मंगलवार को हुई और उस दौरान उन्होंने एक बेकरी मालिक पर हमला भी किया।

कोंधवा थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक स्वराज पाटिल ने कहा, ‘‘आरोपी अरबाज खान, उसके भाई शाहबाज खान और चार अन्य ने तलवारें लहरायी और स्थानीय लोगों को धमकाया। उन्होंने दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद करने के लिए बाध्य किया। अरबाज को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके भाई एवं अन्य चार की तलाशी की जा रही है।’’

उन्होंने बताया कि उन्होंने अशरफनगर इलाके में अपना दबदबा दिखाने के लिए भय फैलाने का प्रयास किया। पाटिल के अनुसार मंगलवार को फिर गिरोह के सदस्य इलाके में आये और लोगों को आतंकित करने लगे।

सहायक निरीक्षक ने कहा, ‘‘ उन्होंने तलवार से एक बेकरी मालिक पर हमला भी किया जिससे उसकी कलाई घायल हो गयी। ’’ पाटिल ने कहा कि बदमाशों के खिलाफ भादंसं एवं हथियार कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goons terrorized people by waving swords, one arrested, case registered against five

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे