छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी के इंजन और 17 डिब्बे पटरी से उतरे

By भाषा | Updated: January 4, 2021 23:16 IST2021-01-04T23:16:55+5:302021-01-04T23:16:55+5:30

Goods engines and 17 coaches derailed in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी के इंजन और 17 डिब्बे पटरी से उतरे

छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी के इंजन और 17 डिब्बे पटरी से उतरे

जगदलपुर, चार जनवरी छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में सोमवार शाम को मालगाड़ी के तीन इंजन और 17 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

बस्तर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के डिलमिली रेलवे स्टेशन के करीब सोमवार शाम मालगाड़ी के तीन इंजन और 17 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा तब हुआ जब मालगाड़ी दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल से आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुई थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद जगदलपुर से किरंदुल के बीच रेल यातायात बाधित हुआ है।

उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और रेल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे। हांलाकि घटनास्थल के घने जंगल और नक्सल प्रभावित होने के कारण सुधार कार्य में समय लग सकता है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी कारणों से यह घटना हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goods engines and 17 coaches derailed in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे