रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, इसी महीने से चलेगी 600 से ज्यादा ट्रेनें, रेलवे ने की घोषणा

By दीप्ती कुमारी | Published: June 19, 2021 03:01 PM2021-06-19T15:01:11+5:302021-06-19T15:01:11+5:30

कोरोना के दूसरी लहर जैसे -जैसे कम पड़ रही है । लोगों को लॉकडाउन में ढील देकर राहत दी जा रही है । अब रेलवे भी मांग और वाणिज्य जरूरतों को देखते हुए इसी महीने से 600 से अधिक ट्रेनें चलाने जा रहा है , जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी ।

good news for rail passengers indian railways approves operation of 660 more trains check the full list | रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, इसी महीने से चलेगी 600 से ज्यादा ट्रेनें, रेलवे ने की घोषणा

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsइस महीने से रेलयात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत रेलवे ने कहा - इस महीने से 600 से ज्यादा ट्रेनें चलेगी यात्रियों की मांग और वाणिज्य कारणों से लिया गया फैसला

दिल्ली : रेल यात्रियों को रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है । अब इसी महीने से भारतीय रेलवे 600 ट्रेनों को वापस चलाने जा रहा है । कोरोना काल में रेल यात्रियों को जरूरी काम के लिए आवागमन करने में भी परेशानी हो रही थी । काफी महीनों से सभी लगभग ट्रेनें बंद थी लेकिन जैसै-जैसे कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही है । रेलवे ने कहा कि मांग और वाणिज्य जरूरतों के अनुसार, ट्रेनों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है । इससे रेलवे में सफर करने वाले , प्रवासी मजदूरों और यात्रा करने वाले सभी लोगों को काफी सहूलियत होगी । आपको बताते दें कि शुक्रवार तक लगभग 983 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है । 

एक जून से करीब 800 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन चल रहा था । वहीं रेलवे ने कहा कि एक जून से 18 जून की अवधि के दौरान जोनल रेलवे को 660 अतिरिक्त मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन की मंजूरी दी गई है । इनमें 552 मेल औऱ एक्सप्रेस ट्रेनें और 108 हॉलिडे स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं । 

रेलवे ने बताया कि जोनल रेलवे को स्थानीय परिस्थितियों , टिकट की उपलब्धता और क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति का आकलन करते हुए चरणबद्ध तरीके से रेलगाड़ियों का संचालन करने का निर्देश दिया गया है । 

यहां देखें पूरी लिस्ट - 


 02017 नई दिल्‍ली-देहरादून शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

02018 देहरादून-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

04527 कालका-शिमला शिवालिक डिलक्‍स स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

04528 शिमला-कालका शिवालिक डिलक्‍स स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

04517 कालका-शिमला एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

04518 शिमला-कालका एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

04505 कालका-शिमला रेलमोटर स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

04506 शिमला-कालका रेलमोटर स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

02013 नई दिल्‍ली-अमृतसर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 01.07.2021 से

02014 अमृतसर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 02.07.2021 से
04051 नई दिल्‍ली-दौरई अजमेर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

04052 दौरई अजमेर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

02005 नई दिल्‍ली-कालका शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

02006 कालका-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

04048 दिल्‍ली-कोटद्वार सिद्धवली स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

04047 कोटद्वार सिद्धवली-दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

02461 नई दिल्‍ली-श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा श्री शक्‍ति एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 02.07.2021 से

02011 नई दिल्‍ली-कालका शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

02012 कालका-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

05105 छपरा-नौतनवा विशेष गाड़ी का संचालन 21 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा

05106 नौतनवा-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन 21 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा

05053 छपरा-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी का संचालन 01 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा

05054 लखनऊ जं.-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन 28 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा

05083 छपरा-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी का संचालन 29 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा

05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन 30 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा

05114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर विशेष गाड़ी का संचालन 01 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा

05113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी का संचालन 02 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा ।
 

Web Title: good news for rail passengers indian railways approves operation of 660 more trains check the full list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे