आभूषण दुकान से करोड़ों रुपये कीमत के सोने की लूट
By भाषा | Updated: December 9, 2020 20:30 IST2020-12-09T20:30:14+5:302020-12-09T20:30:14+5:30

आभूषण दुकान से करोड़ों रुपये कीमत के सोने की लूट
दरभंगा (बिहार), नौ दिसंबर बिहार के दरभंगा जिला के नगर थाना अंतर्गत बड़ा बाजार के एक व्यस्त बाजार में स्थित आभूषण की दुकान से अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर बुधवार को करोड़ों रुपये कीमत के सोने के आभूषण लूटे और हवा में गोलियां चलाते हुए गांधी चौक की ओर फरार हो गए।
वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बाबुराम और नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद ने घटनास्थल पहुंचकर लूट के बारे में जानकारी हासिल की।
बाबुराम ने बताया कि लूट में पांच अपराधी शामिल थे। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनकी पहचान करने और उनका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
घटना स्थल से पुलिस ने अपराधियों द्वारा हवा में चलाई गई गोली के पांच खोखे बरामद किए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लूटे गए सोने और अन्य आभूषणों का मूल्यांकन किया जा रहा है, अनुमान है कि उसकी कीमत पांच करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है।
सूत्रों ने बताया कि पांच हथियारबंद अपराधियों ने दुकान के मालिक पवन लाट और उनके छोटे भाई सुनील लाट को बंदूक का डर दिखाकर दुकान से लूट की।
उन्होंने कहा कि लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने रिवॉल्वर की बट से सुनील लाट को घायल कर दिया।
आभूषण के थोक कारोबार से जुड़े पवन लाट ने कहा कि लूटे गए आभूषणों की कीमत आंकी जा रही है।
लाट परिवार की दरभंगा में कई थोक और खुदरा आभूषण की दुकानें हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।