सूडानी महिला के पास से 58.16 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद

By भाषा | Updated: October 5, 2021 19:15 IST2021-10-05T19:15:12+5:302021-10-05T19:15:12+5:30

Gold worth Rs 58.16 lakh recovered from Sudanese woman | सूडानी महिला के पास से 58.16 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद

सूडानी महिला के पास से 58.16 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद

हैदराबाद, पांच अक्टूबर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक सूडानी महिला यात्री के पास से पेस्ट के रूप में सोना जब्त किया । बरामद सोने की कीमत 58.16 लाख रुपये है ।

सीमा शुल्क विभाग ने बयान जारी कर बताया कि महिला दुबई होकर सूडान से यहां आयी थी । उन्होंने बताया कि उसके पाास से 1209 ग्राम सोने का पेस्ट बरामद किया गया । बयान में कहा गया है कि महिला ने सोने का यह पेस्ट अपने अंत:वस्त्रों में और सामान में छिपा कर रखा था ।

बयान में कहा गया है कि महिला को संदेह के आधार रोका गया और उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से सोना बरामद किया गया । इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold worth Rs 58.16 lakh recovered from Sudanese woman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे