सोना तस्करी सिंडिकेट: विपक्ष ने सत्तारूढ़ माकपा पर हमला किया

By भाषा | Updated: June 29, 2021 17:56 IST2021-06-29T17:56:30+5:302021-06-29T17:56:30+5:30

Gold smuggling syndicate: Opposition attacks ruling CPI(M) | सोना तस्करी सिंडिकेट: विपक्ष ने सत्तारूढ़ माकपा पर हमला किया

सोना तस्करी सिंडिकेट: विपक्ष ने सत्तारूढ़ माकपा पर हमला किया

तिरुवनंपुरम/त्रिशूर, 19 जून केरल में विपक्षी कांग्रेस और भाजपा ने कन्नूर के सोना तस्करी सिंडिकेट के संबंध कथित रूप से सत्तारूढ़ माकपा के साथ होने को लेकर उसपर मंगलवार को हमला करते हुए मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से आग्रह किया कि वह मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ें।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मार्क्सवादी पार्टी सभी तरह के अपराधियों को बचा रही है, वहीं भाजपा ने उस पर 'कोटेशन गिरोह' और अंडरवर्ल्ड माफिया समूहों को दक्षिणी राज्य में सुरक्षित पनाहगाह प्रदान करने का इल्जाम लगाया।

कन्नूर के तस्करों के माकपा के साथ कथित संबंध मीडिया में आने के बाद विपक्षी पार्टियों ने उसपर हमले तेज कर दिए हैं। ये तस्कर उत्तर केरल में करिपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के जरिए सोने की तस्करी में शामिल हैं।

उत्तरी कोझीकोड जिले के रमणत्तुकारा में एक सड़क हादसे में पांच सदस्यीय गिरोह के एक सदस्य की हाल में मौत के बाद यह मामला सामने आया है।

विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने माकपा पर प्रहार करते हुए पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार से राजनीतिक नेताओं के साथ तस्करों के कथित संबंधों और अपराधियों को बचाने वालों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश देने का आग्रह किया।

उन्होंने त्रिशूर में एक प्रेस वार्ता में आरोप लगाया, “मीडिया रिपोर्टें हर रोज माकपा के आपराधिक संबंधों का पर्दाफाश कर रही हैं। अब यह स्पष्ट हो गया है कि जो लोग विभिन्न डिजिटल मंचों पर पार्टी के लिए साइबर गुंडागर्दी में लिप्त हैं, वे या तो अपराधी हैं या हाल के दिनों में सामने आए विभिन्न आपराधिक मामलों के मास्टरमाइंड हैं।“

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि वाम दल तस्करी, राजनीतिक हत्याओं और बलात्कार जैसे अपराधों में शामिल लोगों को बचा रहा है। उन्होंने कहा कि विजयन अपनी चुप्पी तोड़ें और अपना रूख साफ करें।

विपक्ष के नेता ने विजयन सरकार पर कोडागारा में हवाला धन मामले की जांच को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया जिसमें भाजपा आरोपों का सामना कर रही है।

इस बीच, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने राज्य में सोने की तस्करी के ताजा मामले को लेकर सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए कहा कि इसकी जड़ें यहां माकपा मुख्यालय एकेजी सेंटर से मिल सकती हैं।

उन्होंने आज भगवा पार्टी की राज्य समिति की बैठक में आरोप लगाया कि हाल की घटनाओं ने साबित कर दिया है कि केरल कोटेशन और अंडरवर्ल्ड गिरोहों के लिए एक सुरक्षित ठिकाना बन गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold smuggling syndicate: Opposition attacks ruling CPI(M)

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे