गुजरात में बस से 88.55 लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने चोरी
By भाषा | Updated: December 23, 2021 15:57 IST2021-12-23T15:57:48+5:302021-12-23T15:57:48+5:30

गुजरात में बस से 88.55 लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने चोरी
सुरेंद्रनगर(गुजरात), 23 दिसंबर गुजरात में एक निजी लग्जरी बस में यात्रा कर रहे एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने सह यात्री का कथित तौर पर 88.55 लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने चुरा लिए, जो एक थैले में रखा हुआ था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार रात उस समय हुई, जब बस राजकोट-अहमदाबाद राजमार्ग पर स्थित एक होटल में कुछ समय के लिए रूकी। राजकोट के आभूषण विक्रेता शैलेश पटोदिया द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर सुरेंद्रनगर में जोरावरनगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। जोरावरनगर पुलिस थाने के उप निरीक्षक एन एच कुरैशी ने बताया कि होटल के सीसीटीवी फुटेज से यह खुलासा हुआ कि आरोपी बस के रूकने पर तेजी से उससे बाहर निकला और नजदीक खड़ी एक कार में बैठ गया तथा गहने लेकर फरार हो गया। प्राथमिकी के अनुसार पटोदिया सोने के गहने बेचने के लिए नियमित तौर पर मध्य प्रदेश के इंदौर जाते रहते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।