तमिलनाडु में 1.13 करोड़ रुपये का सोना और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त, पांच गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 18, 2021 20:47 IST2021-12-18T20:47:23+5:302021-12-18T20:47:23+5:30

Gold and electronic goods worth Rs 1.13 crore seized in Tamil Nadu, five arrested | तमिलनाडु में 1.13 करोड़ रुपये का सोना और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त, पांच गिरफ्तार

तमिलनाडु में 1.13 करोड़ रुपये का सोना और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त, पांच गिरफ्तार

चेन्नई, 18 दिसंबर तमिलनाडु में सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने चेन्नई हवाई अड्डे पर दो अलग-अलग घटनाओं में 1.13 करोड़ रुपये मूल्य का सोना और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त कर इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

चेन्नई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के मुख्य आयुक्त की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक बृहस्पतिवार को हुई पहली घटना में, विभाग के अधिकारियों ने दुबई से पहुंचे चार यात्रियों को पकड़ा और उनके सामान में छिपाकर रखा गया सोना और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया।

उसी दिन दूसरी घटना में शारजाह से आए एक अन्य यात्री के बैग में छिपा सोना और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया गया।

विज्ञप्ति के मुताबिक 61.37 लाख रुपये का कुल 1.42 किलोग्राम सोना तथा 51.84 लाख रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया गया और पांचों लोगों को सीमा शुल्क अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold and electronic goods worth Rs 1.13 crore seized in Tamil Nadu, five arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे