कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए GoAir ने बड़ा फैसला लेते हुए मंगवार से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित कर दिया है। उड़ानों में कटौती के बीच गोएयर ने अपने कर्मचारियों को क्रमिक आधार पर बिना वेतन की छुट्टी पर भेजने का फैसला किया है।
कोरोना वायरस संकट के चलते दुनियाभर में कई देशों ने यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं। इससे वैश्विक हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि मौजूदा समय में हवाई यातायात में आ रही तेज कमी का उसने पहले कभी अनुभव नहीं किया था।
इन छुट्टियों की अवधि का वेतन नहीं दिया जाएगा। क्रमिक रूप से एक समय कुछ कर्मचारियों को कार्यस्थल से दूर रखा जाएगा। इससे कंपनी को उड़ानों की संख्या में कटौती के असर से निपटने में मदद मिलेगी।’’