गोवा में छह महीने के भीतर सभी टैक्सियों में लगेगा डिजिटल मीटर और जीपीएस

By भाषा | Updated: March 29, 2021 13:09 IST2021-03-29T13:09:35+5:302021-03-29T13:09:35+5:30

Goa will have digital meters and GPS in all taxis within six months | गोवा में छह महीने के भीतर सभी टैक्सियों में लगेगा डिजिटल मीटर और जीपीएस

गोवा में छह महीने के भीतर सभी टैक्सियों में लगेगा डिजिटल मीटर और जीपीएस

पणजी, 29 मार्च गोवा की सभी टैक्सियों में जल्दी ही किराये के लिये प्रिंटर के साथ डिजिटल मीटर, जीपीएस और ‘पैनिक बटन’ लगा होगा।

राज्य के परिवहन मंत्री मॉविन गोडिन्हो ने यह जानकारी दी।

गोवा विधानसभा में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष दिगंबर कामत द्वारा उठाए गए एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए गोडिन्हो ने बताया कि यह कार्य छह महीने में पूरा होने की उम्मीद है।

गोवा विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है।

गोडिन्हो ने कहा कि राज्य सरकार ने गोवा मोटर वाहन नियम-1991 के खंड 140 को संशोधित किया है जिसके अनुसार प्रत्येक मोटर कैब में प्रिंटर सहित डिजिटल मीटर, जीपीएस और पैनिक बटन लगाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa will have digital meters and GPS in all taxis within six months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे