गोवा पर्यटन विभाग ने अपंजीकृत होटलों पर कार्रवाई शुरू की

By भाषा | Updated: February 12, 2021 15:34 IST2021-02-12T15:34:15+5:302021-02-12T15:34:15+5:30

Goa Tourism Department starts action on unregistered hotels | गोवा पर्यटन विभाग ने अपंजीकृत होटलों पर कार्रवाई शुरू की

गोवा पर्यटन विभाग ने अपंजीकृत होटलों पर कार्रवाई शुरू की

पणजी, 11 फरवरी गोवा के मंत्री मनोहर अजगांवकर ने शुक्रवार को कहा कि पर्यटन विभाग ने उन होटलों पर कार्रवाई शुरू की है जो पंजीकरण कराए बिना अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं।

संवाददाताओं से बातचीत में पर्यटन मंत्री ने कहा कि कई पर्यटक अपंजीकृत आवास सुविधाओं में रुकते हैं जिसके कारण राज्य में आने वाले पर्यटकों की सही गणना नहीं हो पाती।

अजगांवकर ने कहा कि कंसल्टेंसी फर्म केपीएमजी द्वारा किए गए शुरुआती सर्वे के मुताबिक, पिछले पर्यटन वर्ष (2019-20) में कम से कम 80 लाख पर्यटक राज्य में आए।

उन्होंने कहा कि फर्म ने अपंजीकृत होटलों और आवासों को शामिल करने के बाद फिर से एक सर्वेक्षण किया, जिसमें पता चला कि इसी वर्ष के दौरान राज्य में डेढ़ करोड़ पर्यटक पहुंचे थे ।

उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग ने अब उन होटलों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है, जो पंजीकृत नहीं हैं ।

13 फरवरी से शुरू होने वाले कार्निवल परेड के बारे में मंत्री ने कहा कि कोविड-19 प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए परेड केवल दो दिनों के लिए आयोजित की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa Tourism Department starts action on unregistered hotels

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे