गोवा: रेलवे के बड़े अधिकारी ने BJP विधायक को बताया "पुर्तगाली", उठी बर्खास्तगी की मांग, विधायक के समर्थन में आम आदमी पार्टी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 21, 2020 02:08 PM2020-01-21T14:08:46+5:302020-01-21T14:10:19+5:30

विवाद के दौरान रेलवे अधिकारी ने कहा, “भारत में ऐसे कई घर हैं जो 5,000 साल पुराने हैं। गोवा में उस समय यह एक हमलावर सेना के रुप में आए थे। जब आप सब आये होंगे तब आपने हमारे घरों को तबाह कर दिया होगा। मेरा मतलब है कि आप पुर्तगाली हैं। "

Goa: Railway official tells BJP MLA "Portuguese", demands for dismissal arise aap also support | गोवा: रेलवे के बड़े अधिकारी ने BJP विधायक को बताया "पुर्तगाली", उठी बर्खास्तगी की मांग, विधायक के समर्थन में आम आदमी पार्टी

गोवा: रेलवे के बड़े अधिकारी ने BJP विधायक को बताया "पुर्तगाली", उठी बर्खास्तगी की मांग, विधायक के समर्थन में आम आदमी पार्टी

Highlightsरेलवे अधिकारी के इस बयान के बाद सल्दन्हा ने खुद को '100% भारतीय' बताया और  कुमार की बर्खास्तगी की मांग की है। आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी विधायक का साथ दिया।

भारतीय रेलवे के दक्षिण-पश्चिम जोन के महाप्रबंधक अजय कुमार ने लाइन दोहरी करण का विरोध कर रहे गोवा के भाजपा विधायक अलीना सल्दन्हा को पुर्तगाली कह दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने माफी मांगी। इसके बाद भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बर्खास्तगी की मांग उठ रही है।

विवाद के दौरान रेलवे अधिकारी ने कहा, “भारत में ऐसे कई घर हैं जो 5,000 साल पुराने हैं। गोवा में उस समय यह एक हमलावर सेना के रुप में आए थे। जब आप सब आये होंगे तब आपने हमारे घरों को तबाह कर दिया होगा। मेरा मतलब है कि आप पुर्तगाली हैं। " इसी पर बीजेपी विधायक ने आपत्ती दर्ज किया। रेलवे अधिकारी के इस बयान के बाद सल्दन्हा ने खुद को '100% भारतीय' बताया और  कुमार की बर्खास्तगी की मांग की है।  आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी विधायक का साथ दिया।

इसके अलावा, एक और विवादित बयान आज खबरों में बनी हुई है। दरअसल, कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एमपी रेणुकाचार्य ने कहा है कि मस्जिद में हथियार छिपाकर रखे जाते हैं और हम इन राष्ट्रविरोधी लोगों को सबक सिखाने का काम करेंगे। रेणुकाचार्य की गिनती पार्टी के वरिष्ठ व प्रदेश के दिग्गज नेताओं में होती है। इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री के करीबी नेताओं में रेणुकाचार्य का नाम भी शामिल है। 

टाइम्स नाऊ रिपोर्ट के मुताबिक, रेणुकाचार्य के बयान के बाद से राजनीतिक खेमे की सरगर्मी बढ़ गई हैं। वह मौजूदा मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के पॉलिटिकल सेक्रटरी भी हैं। बीजेपी विधायक ने कहा कि यदि उन्हें (मुस्लिमों) पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से चंदा मिल रहा है तो वहीं से लेने दीजिए

आपको बता दें कि इससे पहले  यूपी भाजपा नेता रघुराज सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी करने वालों को जिन्दा दफन कर दूंगा।

नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में यहां एक रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने रविवार को कहा था, ''ये मुट्ठी भर लोग, केवल एक परसेंट लोग, हमारा पैसा देश का पैसा, टैक्स का पैसा खाकर बेईमान, तुम मुर्दाबाद करोगे योगी और मोदी को ! हम तुम को जिंदा दफन कर देंगे। मोदी-योगी देश और प्रदेश को चलाएंगे और ऐसे ही चलाएंगे, जैसे चला रहे हैं।’’

नागरिकता संशोधन कानून प्रचार प्रसार के लिए नुमाइश मैदान में सभा हुई थी जिसमें प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिरकत की थी। मौर्य से पहले रघुराज सिंह ने मंच संभाला था। सिंह ने कहा, ''तुम दाऊद इब्राहीम का पैसा लेकर हमारे अधिकारियों को घेरोगे, हम घेरने नहीं देंगे। पटक पटक के मारेंगे।''

अलीगढ़ निवासी सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रदर्शन के परिप्रेक्ष्य में उक्त बातें कहीं। भाजपा ने सिंह के विवादास्पद बयान से दूरी बना ली। भाजपा प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा कि सिंह ना तो मंत्री हैं और ना ही विधायक। श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने कहा कि सिंह श्रम विभाग की एक इकाई में सलाहकार हैं। 

 

English summary :
Goa: Railway official tells BJP MLA "Portuguese", demands for dismissal arise


Web Title: Goa: Railway official tells BJP MLA "Portuguese", demands for dismissal arise aap also support

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे