पणजी, 17 दिसंबर गोवा में महिलाओं, बच्चों और पर्यटकों के खिलाफ होने वाले अपराधों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा पुलिस की ‘पिंक फोर्स’ की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रारंभिक चरण में 11 पुलिस थानों में पिंक फोर्स की शुरुआत होगी और बाद में सभी इकाइयों मे इसका विस्तार होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ महिला बल को सभी तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया है और यह बल अपराध रोकने के लिए काम करेगा। बल महिलाओं, बच्चों और पर्यटकों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए 24 घंटे काम करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।