गोवा 31 जुलाई तक सभी को कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक देने के लक्ष्य से चूका

By भाषा | Published: August 1, 2021 04:42 PM2021-08-01T16:42:41+5:302021-08-01T16:42:41+5:30

Goa misses target of providing at least one dose of Kovid-19 vaccine to all by July 31 | गोवा 31 जुलाई तक सभी को कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक देने के लक्ष्य से चूका

गोवा 31 जुलाई तक सभी को कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक देने के लक्ष्य से चूका

पणजी, एक अगस्त गोवा सरकार ने राज्य के सभी लोगों को 31 जुलाई तक कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक देने का लक्ष्य तय किया था, जिससे वह चूक गई है। वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि अबतक राज्य के केवल 87 प्रतिशत लोगों का ही टीकाकरण हुआ है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य में कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए 31 जुलाई तक सभी लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक मुहैया कराने का लक्ष्य तय किया था।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ.राजेंद्र बोर्कर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ अबतक,राज्य के 87 प्रतिशत अर्हता प्राप्त वयस्कों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। इस समय 23 प्रतिशत वयस्कों को टीके की दोनों खुराक लगाई जा चुकी है।’’

निर्दलीय विधायक रोहन खाउंते ने लक्ष्य चूकने पर सावंत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा की महामारी से लड़ने के बजाय ‘लोकतंत्र को नुकसान’ पहुंचाने में अधिक रुचि है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa misses target of providing at least one dose of Kovid-19 vaccine to all by July 31

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे