कोविड-19 के बीच गोवा सरकार के स्वास्थ्य सर्वेक्षण में 4.57 लाख परिवार किये गये शामिल

By भाषा | Updated: March 30, 2021 16:30 IST2021-03-30T16:30:24+5:302021-03-30T16:30:24+5:30

Goa government health survey among Kovid-19 included 4.57 lakh families | कोविड-19 के बीच गोवा सरकार के स्वास्थ्य सर्वेक्षण में 4.57 लाख परिवार किये गये शामिल

कोविड-19 के बीच गोवा सरकार के स्वास्थ्य सर्वेक्षण में 4.57 लाख परिवार किये गये शामिल

पणजी, 30 मार्च गोवा सरकार ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार का पता लगाने के लिए प्रदेश में विशेष सामुदायिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण में 4.57 लाख परिवारों को शामिल किया गया।

विधानसभा में एक लिखित जवाब में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि सर्वेक्षण के दौरान 5,271 व्यक्तियों में इंफ्लूएंजा जैसी बीमारी का पता चला जो सर्वेक्षण से गुजरे कुल लोगों का 1.51 फीसद है।

उन्होंने कहा कि यह सर्वेक्षण 13-15 अप्रैल, 2020 के दौरान किया गया जब यह महामारी चरम पर थी। मंत्री के अनुसार सर्वेक्षण में 4.57 लाख परिवार शामिल किये गये।

उन्होंने कहा कि कम से कम 740 लोगों में संक्रमण के लक्षण नजर आये जिनमें 720 की जांच की गयी लेकिन उनमें से कोई संक्रमित नहीं पाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa government health survey among Kovid-19 included 4.57 lakh families

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे