गोवा सरकार ने राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कीं
By भाषा | Updated: June 3, 2021 01:13 IST2021-06-03T01:13:02+5:302021-06-03T01:13:02+5:30

गोवा सरकार ने राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कीं
पणजी, दो जून गोवा सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बुधवार को गोवा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर कहा, '' व्यापक विचार-विमर्श के बाद कक्षा 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया गया क्योंकि हमारे लिए बच्चों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है।''
उन्होंने कहा कि इस फैसले से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की चिंता समाप्त हो जाएगी।
सावंत ने सुबह बोर्ड और राज्य शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की जिसके बाद उन्होंने कहा था कि शाम तक निर्णय लिया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।