गोवा सरकार ने पंचायतों को मजबूत करने की घोषणा की, अधिक वित्तीय शक्तियां प्रदान की

By भाषा | Updated: December 16, 2020 15:59 IST2020-12-16T15:59:18+5:302020-12-16T15:59:18+5:30

Goa Government Announces Strengthening of Panchayats, Provides More Financial Powers | गोवा सरकार ने पंचायतों को मजबूत करने की घोषणा की, अधिक वित्तीय शक्तियां प्रदान की

गोवा सरकार ने पंचायतों को मजबूत करने की घोषणा की, अधिक वित्तीय शक्तियां प्रदान की

पणजी, 16 दिसंबर गोवा में जिला परिषद चुनावों में जीत हासिल करने के दो दिन बाद बुधवार को राज्य की भाजपा सरकार ने स्थानीय निकायों को मजबूत करने के लिए उन्हें और अधिक वित्तीय शक्तियां प्रदान करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने विभिन्न पंचायतों को विकास अनुदान का आवंटन बढ़ा दिया है तथा जिला पंचायतों को और अधिक वित्तीय शक्तियां प्रदान की है।

भाजपा ने सोमवार को जिला पंचायत चुनावों में 49 में 32 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस महज चार सीटें ही जीत पाई।

सावंत ने कहा कि उनकी सरकार जिला पंचायतों को कृषि और पशुपालन जैसे विभागों के साथ जोड़ना चाहती है ताकि ‘स्वयंपूर्ण गोवा’ अभियान का प्रभावकारी क्रियान्वयन किया जा सके।

उन्होंने कहा, ‘‘पंचायतों को विकास अनुदान बढ़ा दिया गया, जो उन्हें अतिरिक्त वित्तीय शक्ति मुहैया करेगा। वित्तीय रूप से मजबूत होने पर पंचायतें और उनके प्रतिनिधि बेहतर तरीके से लोगों की सेवा कर पाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa Government Announces Strengthening of Panchayats, Provides More Financial Powers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे