गोवा: जीएमसीएच के सफाईकर्मियों को सबसे पहले टीका लगवाने वालों में शामिल किया गया

By भाषा | Published: January 15, 2021 07:02 PM2021-01-15T19:02:12+5:302021-01-15T19:02:12+5:30

Goa: GMCH scavengers were among the first to be vaccinated | गोवा: जीएमसीएच के सफाईकर्मियों को सबसे पहले टीका लगवाने वालों में शामिल किया गया

गोवा: जीएमसीएच के सफाईकर्मियों को सबसे पहले टीका लगवाने वालों में शामिल किया गया

पणजी, 15 जनवरी गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) के कोविड-19 वार्ड में काम करने वाले सफाईकर्मियों को उन लोगों में शामिल किया गया है, जिन्हें शनिवार से देशभर में शुरू होने जा रहे टीकाकरण अभियान के दौरान गोवा में सबसे पहले टीका लगाया जाएगा।

जीएमसीएच के डीन डॉक्टर शिवानंद बंडेकर ने कहा कि उन्होंने निजी कंपनी द्वारा काम पर रखे गए अस्पताल से संबद्ध 100 सफाईकर्मियों को राज्य में पहले चरण में टीका लगवाने के लिए चुना है।

उन्होंने कहा कि ये सफाईकर्मी जीएमसीएच के कोविड-19 वार्डों में काम करते हैं।

डीन ने कहा, ''इन 100 सफाई कर्मचारियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक संदेश भेजा जाएगा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल के कोविड टीकाकरण केन्द्र को इसकी जानकारी देनी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa: GMCH scavengers were among the first to be vaccinated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे