गोवा: जीएफपी ने 'पार्टी-विरोधी गतिविधियों' के लिये विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया

By भाषा | Published: December 2, 2021 06:31 PM2021-12-02T18:31:11+5:302021-12-02T18:31:11+5:30

Goa: GFP issues show cause notice to MLA for 'anti-party activities' | गोवा: जीएफपी ने 'पार्टी-विरोधी गतिविधियों' के लिये विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया

गोवा: जीएफपी ने 'पार्टी-विरोधी गतिविधियों' के लिये विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया

पणजी, दो दिसंबर गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने बृहस्पतिवार को अपने विधायक जयेश सलगांवकर पर ''पार्टी विरोधी गतिविधियो'' में शामिल होने और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के साथ ''लगातार दोस्ती'' बढ़ाने का आरोप लगाते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया।

यह नोटिस उन खबरों के बीच जारी किया गया है कि सलगांवकर शुक्रवार को भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं और उत्तरी गोवा के सालिगाओ निर्वाचन क्षेत्र से जीएफपी विधायक के रूप में अपने साढ़े चार साल लंबे कार्यकाल को समाप्त कर रहे हैं।

गोवा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

सलगांवकर को जारी किए गए नोटिस में लिखा है, ''आपके व्यवहार और आचरण को मद्देनजर रखते हुए आपको कारण बताओ नोटिस जारी करने की आवश्यकता पड़ी। आपसे इसपर प्रतिक्रिया मांगी जाती है।''

हालांकि, सलगांवकर से संपर्क किया गया तो उन्होंने किसी भी तरह की पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने से इनकार किया और कहा कि उन्हें उनकी पार्टी की ओर से कोई कारण बताओ नोटिस नहीं मिला है।

जीएफपी ने नोटिस में कहा कि पिछले कुछ महीनों से सालिगाओ में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं की तरफ से ''आपकी निरंतर पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में'' जानकारी मिल रही है।

नोटिस में कहा गया है, ''31 जनवरी, 2021 को, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के निर्वाचित विधायक के रूप में हमने सार्वजनिक रूप से देव बोदगेश्वर (मापुसा में मंदिर) के सामने भविष्य में किसी भी परिस्थिति में भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करने की शपथ ली थी। इसके बावजूद आप लगातार भाजपा और उसके महासचिव (संगठन) सतीश धोंड के साथ दोस्ती बढ़ा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa: GFP issues show cause notice to MLA for 'anti-party activities'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे