तृणमूल के साथ गठबंधन करने से पहले जनता के मूड को परख रही गोवा फॉरवर्ड पार्टी

By भाषा | Published: October 25, 2021 07:41 PM2021-10-25T19:41:49+5:302021-10-25T19:41:49+5:30

Goa Forward Party testing public mood before tying up with Trinamool | तृणमूल के साथ गठबंधन करने से पहले जनता के मूड को परख रही गोवा फॉरवर्ड पार्टी

तृणमूल के साथ गठबंधन करने से पहले जनता के मूड को परख रही गोवा फॉरवर्ड पार्टी

पणजी, 25 अक्टूबर गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने सोमवार को कहा कि अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी, तृणमूल कांग्रेस के साथ संभावित गठबंधन के प्रभाव की समीक्षा कर रही है। सरदेसाई ने यह भी कहा कि फिलहाल कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होगा। गोवा में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव हैं।

तृणमूल कांग्रेस ने गोवा में पहली बार चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। सरदेसाई ने पीटीआई-भाषा से कहा कि जीएफपी गोवा और गोवा के लोगों के प्रति अपनी विचारधारा की कुर्बानी नहीं देगी।

उन्होंने कहा, “अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करने वाली एजेंसी आईपैक के साथ जीएफपी की बातचीत धीमी हो गई है। जीएफपी का तृणमूल के साथ कोई संपर्क नहीं रहा लेकिन हम रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मिले थे। हम किसी प्रकार के गठजोड़ के बारे में सोच रहे हैं लेकिन अभी हम लोगों की भावनाओं को जानने का प्रयास कर रहे हैं। जनभावना मायने रखती है।”

सरदेसाई ने कहा कि तृणमूल और जीएफपी के बीच संभावित गठबंधन का प्रभाव क्या होगा इस पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बातचीत कर समीक्षा की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa Forward Party testing public mood before tying up with Trinamool

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे