अगर एक गुजराती पूरे देश में जा सकता है तो एक बंगाली में क्यों नहीं: ममता बनर्जी

By विशाल कुमार | Updated: December 15, 2021 12:24 IST2021-12-15T12:22:21+5:302021-12-15T12:24:32+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे बताया गया कि मैं बंगाली हूं। फिर वह क्या हैं? वह गुजराती हैं? क्या हमने कहा है कि वह गुजराती हैं इसलिए यहां नहीं आ सकते? एक बंगाली राष्ट्रगान लिख सकता है लेकिन एक बंगाली गोवा नहीं आ सकता?

goa elections tmc mamata-banerjee-bjp congress | अगर एक गुजराती पूरे देश में जा सकता है तो एक बंगाली में क्यों नहीं: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. (फाइल फोटो)

Highlightsबनर्जी ने कहा कि एक बंगाली राष्ट्रगान लिख सकता है लेकिन एक बंगाली गोवा नहीं आ सकता?उन्होंने कहा कि देश का नेता वही होता है जो सबको साथ लेकर चलता है।उन्होंने कहा कि टीएमसी गोवा में अपने नेताओं को रिमोट कंट्रोल करने के लिए नहीं आई है।

पणजी: मंगलवार को उत्तरी गोवा के असोनोरा में एक रैली को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि अगर एक गुजराती पूरे देश में जा सकता है, तो एक बंगाली क्यों नहीं?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बनर्जी ने कहा कि मुझे बताया गया कि मैं बंगाली हूं। फिर वह क्या हैं? वह गुजराती हैं? क्या हमने कहा है कि वह गुजराती हैं इसलिए यहां नहीं आ सकते? एक बंगाली राष्ट्रगान लिख सकता है लेकिन एक बंगाली गोवा नहीं आ सकता? हम सभी गांधी जी का सम्मान करते हैं। क्या हमने कभी यह सवाल किया है कि गांधीजी बंगाली हैं या गैर-बंगाली या गोवा के या यूपी से? देश का नेता वही होता है जो सबको साथ लेकर चलता है।

बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी के गोवा की राजनीति में प्रवेश पर अन्य दलों ने सवाल उठाया. हालांकि, उन्होंने कहा कि टीएमसी गोवा में अपने नेताओं को रिमोट कंट्रोल करने के लिए नहीं आई है बल्कि उनका समर्थन करने के लिए आई है। ये लोग क्या देश का नेता बनेगा? गोवा गुजरात से चलाता है। गोवा गुजरात या दिल्ली से नहीं चलाया जाएगा। गोवा की जनता चलाएगी गोवा।

गोवा में अपने गठबंधन महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के साथ पहली संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए  बनर्जी ने कहा कि गोवा में उनका संयुक्त परिवार भाजपा का असली विकल्प है।

पणजी में अपनी रैली में, बनर्जी ने यह भी कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना की जांच के लिए नियुक्त एसआईटी ने कहा कि यह घटना एक सुनियोजित साजिश थी।

उन्होंने कहा कि क्या यूपी के मुख्यमंत्री को इस्तीफा नहीं देना चाहिए? क्या गृहमंत्री को इस्तीफा नहीं देना चाहिए? क्या प्रधानमंत्री को इसके बारे में बात नहीं करनी चाहिए?

Web Title: goa elections tmc mamata-banerjee-bjp congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे