गोवा कांग्रेस ने टीएमसी, प्रशांत किशोर के आईपीएसी पर साधा निशाना

By भाषा | Published: November 22, 2021 05:14 PM2021-11-22T17:14:32+5:302021-11-22T17:14:32+5:30

Goa Congress targets TMC, Prashant Kishor's IPAC | गोवा कांग्रेस ने टीएमसी, प्रशांत किशोर के आईपीएसी पर साधा निशाना

गोवा कांग्रेस ने टीएमसी, प्रशांत किशोर के आईपीएसी पर साधा निशाना

पणजी, 22 नवंबर कांग्रेस की गोवा इकाई ने इस तटीय राज्य में भाजपा पर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की चुप्पी पर सोमवार को सवाल उठाया और आरोप लगाया कि टीएमसी का एजेंडा राज्य में सत्तारूढ़ दल की मदद करना हो सकता है।

गोवा में विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होने की संभावना है और इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) भी चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। इससे भाजपा के खिलाफ कांग्रेस की योजना में मुश्किल आ सकती है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के गोवा डेस्क प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने यह भी आरोप लगाया कि हो सकता है कि आईपीएसी गोवा में बनर्जी को ‘‘धोखा’’ दे रही हो। आईपीएसी एक चुनाव सलाहकार कंपनी है, जिससे चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर जुड़े हुए हैं।

राव ने दक्षिण गोवा के क्यूपेम में पत्रकारों से बात करते हुए सवाल किया, ‘‘टीएमसी का एजेंडा भाजपा की मदद करना है। वे अन्य सभी पार्टियों को कमजोर करना चाहते हैं और कांग्रेस को निशाना बना रहे हैं। वे भाजपा को निशाना क्यों नहीं बना सकते? उन्हें संसाधन कौन मुहैया करा रहा है, पैसा कहां से आ रहा है।’’

राव ने दावा किया, ‘‘आईपीएसी चलाने वाले लोगों का अलग एजेंडा हो सकता है। वे बनर्जी को धोखा भी दे सकते हैं। मुझे नहीं पता कि बनर्जी यह सब जानती हैं या नहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa Congress targets TMC, Prashant Kishor's IPAC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे