सर्वाधिक विदेश यात्राओं के लिए मोदी का नाम दर्ज कीजिए, कांग्रेस ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को लिखा

By भाषा | Updated: July 12, 2018 01:59 IST2018-07-12T01:59:49+5:302018-07-12T01:59:49+5:30

 कांग्रेस की गोवा इकाई ने आज गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर सर्वाधिक विदेशी दौरे करने का रिकॉर्ड दर्ज करने की मांग की। 

goa congress recommends pm modis name for guinness world records | सर्वाधिक विदेश यात्राओं के लिए मोदी का नाम दर्ज कीजिए, कांग्रेस ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को लिखा

सर्वाधिक विदेश यात्राओं के लिए मोदी का नाम दर्ज कीजिए, कांग्रेस ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को लिखा

पणजी , 12 जुलाई:  कांग्रेस की गोवा इकाई ने आज गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर सर्वाधिक विदेशी दौरे करने का रिकॉर्ड दर्ज करने की मांग की। 

नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस धोखेबाज, BJP ने पूरा किया किसानों से MSP बढ़ाने का वादा'

पत्र में कहा गया है , “ हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सुझाने में काफी खुशी हो रही है जिन्होंने चार साल के अपने कार्यकाल के दौरान 41 यात्राएं कर विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता संकल्प अमोनकर द्वारा लिखे गए पत्र की प्रति मीडिया को भी उपलब्ध करायी गयी। 

 गोवा कांग्रेस के महासचिव संकल्प अमोनकर की तरफ से ब्रिटेन स्थित जीडब्ल्यूआर के अधिकारियों को रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए भेजे गए पत्र में कहा गया है, 'हम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का सुझाव देते हुए बहुत खुश हैं। उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है. उन्होंने भारत के संसाधनों का सही उपयोग किया है और चार वर्षो में 52 देशों की 41 यात्राएं कर रिकॉर्ड स्थापित किया है, वह इसके लिए 355 करोड़ रुपये खर्च कर चुके हैं।'

ट्विटर पर फॉलो किए जाने वालों में पीएम मोदी तीसरे बड़े नेता, जानें किनसे अभी भी हैं पीछे ?

अमोनकर ने कहा है, 'वह भारत की भावी पीढ़ी के लिए रोल मॉडल बन गए हैं, क्योंकि किसी भी प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान विदेशों की इतनी यात्राएं नहीं की हैं।' इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी के कार्यकाल में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 69.03 रुपये के स्तर तक पहुंच गया है।

Web Title: goa congress recommends pm modis name for guinness world records

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे