गोवा में सत्ता पटलने की जुगत में कांग्रेस, बीजेपी सरकार की बर्खास्तगी के लिए राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

By भाषा | Updated: October 16, 2018 04:19 IST2018-10-16T04:19:17+5:302018-10-16T04:19:17+5:30

कांग्रेस के ज्ञापन में कहा गया, ‘‘हमने राज्यपाल को पत्र सौंपकर कहा था कि हम सरकार बनाने का दावा पेश कर रहे हैं और सरकार बनाने के लिए हमारी पार्टी को न्यौता देने के विकल्प पर विचार किये बिना सदन को भंग करने का फैसला नहीं हो।’’ 

Goa Congress letter to President Ram Nath Kovind, INC is still single largest party | गोवा में सत्ता पटलने की जुगत में कांग्रेस, बीजेपी सरकार की बर्खास्तगी के लिए राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर की फाइल फोटो

गोवा कांग्रेस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सोमवार को यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि ‘‘कोई गलत हथकंडा अपनाकर’’ राज्य विधानसभा भंग नहीं हो।

गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख गिरीश चोडणकर ने अपने ज्ञापन में कोविंद को इस बात से अवगत कराया कि उन्होंने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के बारे में राज्यपाल मृदुला सिन्हा को कई बार जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि राष्ट्रपति राज्यपाल को निर्देश दें और उनका मार्गदर्शन करें ताकि विधानसभा भंग करने के प्रयास में कोई संविधान से इतर कदम ना उठाया जाए।

कांग्रेस 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में सबसे बड़ा दल है और उसके पास 16 विधायक हैं। पर्रिकर सरकार को 23 विधायकों का समर्थन हासिल है।

भाजपा पर गोवा में ‘‘सत्ता की भूखी होने’’ का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने शनिवार को मांग की थी कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर इस्तीफा दें और उसे विधानसभा में एक विशेष सत्र बुलाकर बहुमत साबित करने की अनुमति दी जाए।


पर्रिकर (62) फरवरी के मध्य से बीमार चल रहे हैं और उनका गोवा, मुंबई और अमेरिका सहित कई जगहों के अस्पतालों में इलाज हो चुका है। वह रविवार को दिल्ली से यहां एक विशेष विमान से लौटे। वह दिल्ली के एम्स में अग्नाश्य संबंधी बीमारी का इलाज करा रहे थे।

चोडणकर ने अपने ज्ञापन में कहा, ‘‘हमने राज्यपाल को पत्र सौंपकर कहा था कि हम सरकार बनाने का दावा पेश कर रहे हैं और सरकार बनाने के लिए हमारी पार्टी को न्यौता देने के विकल्प पर विचार किये बिना सदन को भंग करने का फैसला नहीं हो।’’ 

कांग्रेस ने पिछले महीने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर उनसे विधानसभा भंग नहीं करने तथा इसके बजाय उनकी पार्टी को वैकल्पिक सरकार बनाने का न्यौता देने का अनुरोध किया था।

इस बीच, गोवा में कांग्रेस विधायकों ने सोमवार को यहां बैठक करके पर्रिकर की बीमारी के बीच राज्य में पैदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की।

Web Title: Goa Congress letter to President Ram Nath Kovind, INC is still single largest party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे